7 July 2024
Credit: Dalljiet Kaur
पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर ने बीते साल मार्च के महीने में दूसरी शादी की. कुछ समय एनआरआई निखिल पटेल को डेट करने के बाद इन्होंने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला लिया था.
पर शादी के 10 महीने बाद ही ये पति से अलग हो गईं. केन्या से भारत लौट आईं. दोनों का तलाक हो रहा है. बेटे जेडन को दलजीत साथ लेकर आई हैं.
निखिल की दो बेटियां हैं. ऐसे में दलजीत का उनपर विश्वास कर पाना मुश्किल जरूर था, लेकिन उनका कहना है कि उन्हें लगा था दो बेटियों के पिता हैं, लड़की के इमोशन्स को समझेंगे और उसे धोखा नहीं देंगे.
हाल ही में दलजीत ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपने बेटे जेडन के साथ समंदर किनारे चलती नजर आ रही हैं. इसपर फैन्स ने कॉमेंट करने शुरू किए.
एक फैन को जवाब देते हुए दलजीत ने अपने दिल की बात लिखी. उन्होंने कहा- सब छोड़कर मैं आ गई. क्योंकि मुझे शादी के इंस्टीट्यूशन में विश्वास है.
"मुझे बहुत विश्वास था, क्योंकि वो दो बेटियों के पिता हैं. लगा था बेटियां साथ हैं, उनकी परवरिश करता है तो समझदार होगा और धोखा नहीं देगा."
"मेरे साथ क्या ही गलत कर लेगा, पर मैं शायद गलत थी. मुझे नहीं पता था कि इतना बड़ा धोखा मुझे मिल जाएगा वो शादी के 10 महीने बाद ही."