25 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी दूसरी शादी के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की थी और उनके साथ अपने बेटे को लेकर केन्या शिफ्ट हो गई थीं.
लेकिन शादी के कुछ वक्त बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई. दलजीत ने आरोप लगाया कि निखिल का किसी दूसरी लड़की के साथ अफेयर चल रहा है.
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वो निखिल पटेल से अलग हो रही हैं. वहीं पटेल ने दलजीत के खिलाफ कानूनी कदम उठाते हुए उन्हें अल्टीमेटम दिया था.
निखिल ने दलजीत से कहा था कि केन्या के उनके घर से एक्ट्रेस अपना और अपने बेटे जेडन का सामना निकाल लें नहीं वो उसे दान देंगे. अब कोर्ट ने दलजीत को इस मामले में राहत दे दी है.
कोर्ट ने दलजीत के पक्ष में एक नया स्टे ऑर्डर जारी किया है. इसके तहत दलजीत को अपने घर से निकालने के लिए निखिल पटेल कोई एक्शन नहीं ले सकते हैं.
कोर्ट के इस ऑर्डर के बाद दलजीत कौर ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा, 'इस रास्ते के अंत में असली सवाल ये होगा कि...'
'किसने गलत होते देखा, समझा कि ये गलत है, मुझे बताया कि ये हो रहा है और बुरा महसूस किया कि ये हो गया है. किसमें हिम्मत थी मेरे साथ खड़े रहने की.'
'मैं खुदा पर आगे का रास्ता तय करने का फैसला छोड़ रही हूं. और मेरे आसपास के सभी लोगों के असली रंग ब्रह्मांड को अपने सामने खोलते देख रही हूं. मैं देखना चाहती हूं कि इंसानियत कितनी बाकी थी.'
मार्च 2023 में दलजीत कौर ने निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी. इसके 10 महीने बाद ही एक्ट्रेस केन्या से पति का घर छोड़कर भारत लौट आई थीं. मई 2024 में उन्होंने पति से अलग होने का ऐलान किया था.