15 Aug 2024
Credit: Instagram
टेलीविजन एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी मैरिड लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. पिछले साल एक्ट्रेस ने केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल संग शादी रचाई थी.
लेकिन इस साल जनवरी में वो इंडिया वापस लौट आईं. दलजीत ने निखिल पर उनके साथ चीटिंग करने का आरोप लगाया है.
वहीं निखिल, दलजीत के सारे आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं. निखिल का कहना है कि दलजीत केन्या में खुद को एडस्ट नहीं कर पाईं.
अब उनके साथ वहीं कर रही हैं, जो उन्होंने एक्स हसबैंड शालीन भनोट के साथ किया था. दलजीत भी सोशल मीडिया पर निखिल के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं.
अब एक्ट्रेस ने बेटे जेडन के साथ एक हंसती-मुस्कुराती तस्वीर शेयर की है. फोटो के साथ उन्होंने पावरफुल कैप्शन भी लिखा है.
दलजीत लिखती हैं- हम ठीक हैं. हमारी चिंता ना करें. माफ करना सभी को जवाब नहीं दे पा रही हूं. अपनी दुआओं में हमें याद रखें.
'जो बुरा था वो खत्म हो चुका है.' दलजीत की पहली शादी टीवी एक्टर शालीन भनोट से हुई थी. शादी के बाद वो बेटे जेडन की मां बनीं.
बेटे के जन्म के बाद दलजीत ने 2015 में शालीन से तलाक ले लिया था. एक्ट्रेस ने शालीन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे.