दलजीत को दूसरी शादी का पछतावा, हुईं इमोशनल, बोलीं- 3 बच्चों की परवरिश...

1 June 2024

Credit: Dalljiet Kaur

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर आजकल पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. बीते साल एक्ट्रेस ने यूके बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल संग शादी की थी.

दलजीत का हुआ पति से पैचअप?

शादी के 10 महीने बाद वो बेटे जेडन को लेकर वापस इंडिया लौट आईं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो इमोशनल होती नजर आ रही हैं. 

दलजीत इसमें कह रही हैं कि दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. वहां, बातचीत के बाद दोनों के नंबर एक्स्चेंड हुए. प्यार हुआ और फिर शादी.

निखिल की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी अरियाना उनके साथ रहती है. वहीं जेडन, दलजीत के साथ केन्या शिफ्ट हुए. एक्ट्रेस कह रही हैं कि वो दूसरी शादी का निर्णय लेकर इस सोच में पड़ा थीं कि क्या वो जेडन के लिए सही कर रही हैं.

"पूरी लाइफ मैंने जेडन की अकेले परवरिश की है. वो एक अच्छा बच्चा साबित हुआ है. उसके लिए मेरे मन में ये बात है कि क्या मैं सही कर रही हूं."

इतना कहते हुए दलजीत इमोशनल हो जाती हैं. वीडियो में अरियाना की एक स्पीच है, जिसमें वो बता रही हैं कि पापा निखिल ने  जब उन्हें बताया कि वो शादी करने वाले हैं तो उनका कैसा रिएक्शन था.

बता दें कि रिपोर्ट्स में आई जानकारी बता रही है कि दलजीत कुछ समय में वापस केन्या चली जाएंगी. हालांकि, एक्ट्रेस की ओर से इसपर अबतक कोई कन्फर्मेशन नहीं है.