15 June 2024
Credit: Instagram
दलजीत कौर ने निखिल पटेल से पिछले साल मार्च में शादी की थी. शादी के बाद वो बेटे जेडन के साथ केन्या शिफ्ट हो गई थीं.
केन्या से दलजीत लगातार हैप्पी मैरिड लाइफ की झलक फैन्स के साथ शेयर कर रही थीं. पर 10 महीने बाद जब वो इंडिया लौटीं, तो हर कोई हैरान रह गया.
दलजीत ने निखिल पर चीट करने का आरोप लगाया है. वहीं निखिल का कहना है कि जिस दिन दलजीत केन्या से इंडिया गई थीं, उनका रिश्ता खत्म हो गया था.
उन्होंने दलजीत को अपना सामान ले जाने के लिए नोटिस भी भेजा था. पर अब खबर आई है कि बुरे वक्त में दलजीत को कोर्ट का सहारा मिला है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस को कोर्ट की तरफ से स्टे ऑर्डर मिल गया है, जिसमें निखिल को दो आदेश दिए गए हैं.
केन्या के नैरोबी शहर की कोर्ट ने बेटे जेडन और पत्नी दलजीत को बेदखल करने पर रोक लगा दी है. उनका कोई सामान फेंकने से भी मना किया है.
मिलिमनी कोर्ट द्वारा 11 जून को नोटिस जारी किया गया था. जिसमें कहा कि आवेदन की सुनवाई और आखिरी फैसला आने तक, निखिल पटेल, दलजीत कौर और उनके बच्चे जेडन को घर से बेदखल नहीं कर सकते.
घर में मौजूद उनके निजी सामान या चीजों को फेंकने या उसके साथ कुछ भी करने पर भी मनाही है. मामले की अगली सुनवाई 28 जून को होनी है.
ये एप्लीकेशन दलजीत कौर ने ही फाइल की थी, जिसकी सुनवाई में कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला लिया है.