तलाक के 9 साल बाद की दूसरी शादी, पति से मिला धोखा-पछताई एक्ट्रेस, फूट-फूटकर रोई

26 Sep 2024

Credit: Dalljiet Kaur

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर दूसरे तलाक के दर्द को झेल रही हैं. एक्ट्रेस ने बीते साल मार्च के महीने में दूसरी शादी रचाई पर पति संग ये शादी एक साल भी नहीं टिकी. 

दलजीत हुईं इमोशनल

दलजीत, बेटे जेडन को लेकर भारत लौट आईं. यहीं से निखिल पटेल संग वो तलाक का केस लड़ रही हैं और अपनी जिंदगी दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश कर रही हैं.

दलजीत अभी तो पर्दे से दूर हैं, लेकिन उन्होंने पैसा कमाने के लिए खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया है. वो ट्रैवल व्लॉगर बन गई हैं. हाल ही में इन्होंने गोवा का व्लॉग बनाकर फैन्स संग शेयर किया. 

इसी दौरान दलजीत ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने अपनी ये ट्रैवलिंग जर्नी कुछ एक महीने पहले ही शुरू की. और तलाक के दर्द के दौरान उनका 8 किलो वजन बढ़ चुका है.

"वीडियो में मैं काफी मोटी दिख रही हूं. खुद को इस हालत में देखकर मुझे लग रहा है कि मेरे लिए ये वक्त कितना मुश्किल रहा और अभी भी है. पर मैंने अपनी ये जर्नी कितनी हिम्मत से जी है."

"मुझे परिवार और दोस्तों, बेटे का साथ मिला. जो लोग मुझे मैसेज भेज रहे हैं, उनका धन्यवाद. कभी-कभी ओके न होना भी ओके होता है."

"आप लोगों को अगर डिप्रेशन है और रोना आ रहा है, आपका कुछ खाने का मन है तो आप करो. आपका जो दिल करे करो. क्योंकि आप और आपकी बॉडी ही आपको बताती है कि आपको इन चीजों से निकलने में कितना समय लगेगा."

"पर हां, अगर आपको खुद की हीलिंग जर्नी की शुरुआत करनी है तो आप करें, लेकिन धीरे-धीरे. उन सभी लोगों के लिए चियर्स जो इस दर्द से गुजर रहे हैं."