15 June 2024
Credit: Dalljiet Kaur
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर की शादी खतरे में है. पति निखिल पटेल किसी SN नाम की महिला संग लिवइन में रह रहे हैं. वहीं, दलजीत, बेटे जेडन के साथ इंडिया में हैं.
दलजीत की दूसरी शादी के 10 महीने बाद ही वो इंडिया लौट आई थीं. हालांकि, अबतक उनका सामान केन्या में है. निखिल ने कोर्ट से ऑर्डर भेजा ता कि वो केन्या आकर अपना सामान ले जाएं, वरना वो उसे दान कर देंगे.
दलजीत हाल ही में केन्या से लौटी हैं. वापस आकर उन्होंने अपडेट दिया है कि उनका सामान निखिल बाहर नहीं निकाल सकते. उन्होंने केन्या की कोर्ट से उसपर स्टे ले लिया है.
Snapinstaapp_video_An-lFXE-WhDR0T3xOT29eAPQja4Jiho_Z4L06j4Z0Gpyl-xv2mKYXmPayHaGzgOUNWpVfqU8h8CkNgkGaw2w_-M
Snapinstaapp_video_An-lFXE-WhDR0T3xOT29eAPQja4Jiho_Z4L06j4Z0Gpyl-xv2mKYXmPayHaGzgOUNWpVfqU8h8CkNgkGaw2w_-M
इसी के साथ दलजीत ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि निखिल के पेरेंट्स ने उनके पेरेंट्स के आगे हाथ जोड़े और माफी मांगी, लेकिन उनका बेटा झुकने को तैयार नहीं.
दलजीत ने लिखा- हम लोगों ने आप लोगों की हर बात पर यकीन किया जो भी आपके मुंह से निकली. तुम्हारे बूढ़े माता-पिता ने मेरे पेरेंट्स के आगे हाथ जोड़े वो भी हम लोगों ने यकीन कर लिया.
"अब हम लोगों को आप लोगों से कोई भी किसी भी तरह की सिम्पैथी नहीं चाहिए. मैं जन्मी ही लड़ने के लिए हूं. निखिल ने जो किया वो बहुत ही शर्मनाक है."
"सच कहूं तो उसने ये नहीं देखा कि हमारे बच्चे इन सबमें इन्वॉल्व हैं. किसको पता था या किसने गेस किया था कि ये सब होने वाला है."