बिजनेसमैन पति ने दिया धोखा-घर से निकाला, 10 महीने में टूटी एक्ट्रेस की दूसरी शादी, छलका दर्द

21 July 2024

Credit: Social Media

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर पर्सनल लाइफ में काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. 10 महीने में एक्ट्रेस की दूसरी शादी भी टूट गई है.

दर्द में एक्ट्रेस

लताक के बाद दलजीत ने पिछले साल मार्च में बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी रचाई थी. शादी के बाद वो पति और बेटे संग केन्या में ही बस गई थीं. 

लेकिन पति के चीटिंग करने पर दलजीत 10 महीने में ही अपने घर मुंबई वापस आ गईं. निखिल ने दलजीत को अपनाने से इनकार कर दिया है.

दूसरी शादी के टूटने पर दलजीत काफी दर्द में हैं. वो आए दिन क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करके अपने दिल का हाल बयां करती हैं.

अब दलजीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक महिला मिरर में देखकर खुद को ही संभालती नजर आ रही है. 

दलजीत ने कैप्शन में लिखा- मैंने खुद को ही ठीक किया है. खुद को बचाया. मेरे पास मैं खुद हूं.

दलजीत ने आगे लिखा- अपना वक्त लेने में कोई प्रॉब्लम नहीं है. पोस्ट के साथ दलजीत ने गाना लगाया-अंदर-अंदर से टूटा मैं...

दलजीत ने एक और पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है-आपका नार्सिसिस्ट पार्टनर हमेशा आपसे आगे चलता है और आपको अपने साथ न रखने के लिए शर्मिंदा करता है.

दलजीत के पोस्ट से साफ जाहिर कि वो दूसरी शादी टूटने पर कितने दर्द में हैं. फैंस उन्हें मुश्किल समय में हिम्मत बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं.