15 june 2024
Credit: Social Media
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की शादीशुदा जिंदगी मुश्किल में है. एक्ट्रेस ने बड़े अरमानों से मार्च 2023 में दूसरी शादी की थी, लेकिन अफसोस उनकी ये शादी भी टूटने की कगार पर है.
दलजीत शादी के बाद पति संग केन्या में शिफ्ट हो गई थीं, लेकिन जब वो 10 महीने बाद बेटे संग लौटीं तो हर कोई हैरान दिखा.
दलजीत का कहना है कि उनके पति का SN नाम की महिला से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. दलजीत के आरोपों पर उनके पति निखिल ने कहा कि उन्हें बदनाम किया जा रहा है.
निखिल ने ये भी कहा कि जब दलजीत केन्या में घर छोड़कर गई थीं, तभी दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था. निखिल ने दलजीत को धमकी दी थी कि वो उनके घर से सारा सामान ले लें वरना वो उसे चैरिटी में दे देंगे.
हालांकि, एक्ट्रेस को केन्या की कोर्ट की तरफ से स्टे ऑर्डर मिल गया है. कोर्ट ने निखिल को अगली सुनवाई तक पत्नी दलजीत को घर से निकालने और उनका सामान फेंकने पर रोक लगा दी है.
दलजीत के मुश्किल वक्त में उनकी दोस्त और फेमस एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना उनके सपोर्ट में आगे आई हैं. करिश्मा ने पोस्ट शेयर करके लिखा- जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था.
मेरी दोस्त दलजीत के साथ मेरा पूरा सपोर्ट है. इस आदमी ने दलजीत के साथ गलत किया है और अंत तक मैं दलजीत के साथ खड़ी रहूंगी.
स्ट्रॉन्ग महिलाएं बदला नहीं लेतीं, बल्कि वो मूव ऑन करके कर्मा को उसका काम करने देती हैं. करिश्मा के सपोर्ट पर दलजीत ने उनका शुक्रिया अदा किया है.
वहीं, टूटती बिखरती दूसरी शादी के बीच दलजीत ने अपने फोटोशूट का एक वीडियो शेयर किया है. तस्वीरों में दलजीत दुल्हन के जोड़े में सजी काफी मायूज नजर आ रही हैं.
दलजीत की आंखों में आंसू और चेहरे पर उदासी देख फैंस उन्हें हिम्मत बनाए रखने को कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आप अबला नारी नहीं हो, मुझे खुशी है कि आप फाइट कर रही हो.
एक दूसरे यूजर ने लिखा- वक्त के साथ सब ठीक हो जाता है. हिम्मत रखो.