19 Sep 2024
Credit: Dalljiet Kaur
एक्ट्रेस दलजीत कौर ने बीते साल करोड़पति बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की थी. शादी के बाद बेटे जेडन के साथ एक्ट्रेस केन्या शिफ्ट हो गईं. वहां, यूट्यूब चैनल शुरू किया और पैसा भी कमाया.
पर फिर खबर आई कि दलजीत बेटे को लेकर इंडिया लौट आई हैं. पति-पत्नी के बीच चीजें ठीक नहीं चल रहीं. निखिल ने दलजीत को धोखा दिया है.
धीरे-धीरे दलजीत ने फैन्स को बताया कि निखिल ने धोखा ही नहीं, बल्कि उनका ये भी कहना है कि दोनों की शादी हुई ही नहीं. निखिल इस समय किसी सफीना नजर को डेट कर रहे हैं.
पिछले दिनों दलजीत ने निखिल की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने सगाई की अंगूठी पहनी हुई थी. दलजीत का कहना था कि बिना तलाक लिए तुम तीसरी शादी कैसे कर सकते हो.
अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि दलजीत को सफीना ने मैसेज करके काफी भला-बुरा कहा है. दोनों के बीच काफी गरमागरमी के साथ बातचीत हुई. दलजीत ने सफीना से कहा है कि उनके पास काफी सबूत हैं, जो उन्हें तबाह कर सकते हैं.
सफीना का कहना था कि दलजीत उनके बारे में मीडिया में बातें करनी बंद कर दें. एक्ट्रेस ने सफीना की शादीशुदा जिंदगी खराब की है.
साथ ही दलजीत को धमकी देते हुए सफीना ने कहा कि उन्होंने अगर ये सब बंद नहीं किया तो वो साइबर बुली में कम्प्लेंट करेंगी.
दलजीत ने भी पलटवार करते हुए मैसेज में जवाब दिया कि वो जो चाहे कर सकती हैं, क्योंकि उनके पास काफी सबूत हैं जो सफीना की जिंदगी खराब कर सकते हैं.
दलजीत ने टाइम्स नाउ संग बातचीत में कहा कि आज के समय में मैं अपनी सेफ्टी को लेकर काफी चिंतित रहती हूं. मुझे इसके बारे में कुछ सोचना पड़ेगा.