'मैंने घर नहीं तोड़ा', पति को दलजीत ने बताया क्रिमिनल, लिखा- मेरे बेटे के साथ...

13 Aug 2024

Credit: Instagram

निखिल पटेल ने पत्नी दलजीत कौर पर निशाना साधते हुए पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर गंभीर आरोप लगाए. अब दलजीत ने इसका जवाब दिया है.

पति पर भड़कीं दलजीत

एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में निखिल पर भड़कते हुए लिखा कि उनकी पीआर स्टोरीज से उन्हें न्याय नहीं मिलेगा. उनके जैसे इंसान को सजा मिलनी चाहिए.

हमारी शादी को इवेंट कहा, ये शर्मनाक है. इंडिया में इसे शादी कहते हैं. NRI पुलिस ने मराठी में लिखा था. एक क्रिमिनल NRI हो या ब्रिटिश नागरिक, बड़ी बात नहीं है.

दलजीत का कहना है अगर निखिल के उन्हें लेकर दावे सही हैं तो वो क्यों इंडिया से भागे. पुलिस के पासे जाते और अपनी घटिया कहानी उन्हें सुनाते.

मैंने इंडिया आकर काम की बात की क्योंकि मैं फैमिली की दिक्कतों पर नहीं बोलना चाहती थी. मुझे उम्मीद थी तुम एक फ्लाइट लेकर इंडिया आओगे और चीजें ठीक करोगे.

लेकिन तुमने तो अपनी नई गर्लफ्रेंड संग वो फ्लाइट ली. तुम दोनों को शर्म आनी चाहिए. वो खुद शादीशुदा और बच्चों वाली है? तुम लोग उन बच्चों के लिए क्या उदाहरण सेट कर रहे हो.

मैंने आरी (निखिल की बेटी) को हमेशा प्यार दिया है और जिंदगी भर दूंगी.  लेकिन तुमने मेरे बेटे जेडन संग क्या किया? ये कहानी नहीं बताई है लेकिन ज्यादा दिनों तक छुपी नहीं रहेगी.

मैं पेंटिंग में बिजी थी, कहानियां लिखती थी ताकि अफ्रीका में प्रोड्यूस करूं नाकि इंडिया में. मैं अपनी शादीशुदा लाइफ में खुश थी. हाउसवाइफ बनकर मैं खुश थी.

दूसरे पोस्ट में दलजीत ने बताया कि उन्होंने शादी से पहले निखिल की एक्स वाइफ से बात की थी. पूछा था क्या वो लौटनी चाहती हैं. उनके मना करने पर ये शादी हुई.

मुझे और मेरे पेरेंट्स को जो तलाक के पेपर दिखाए गए उनपर साइन थे. वो लिखती हैं- मैं घर तोड़ने वाली नहीं हूं, तुम्हारी गर्लफ्रेंड की तरह.

दलजीत ने निखिल पर कई लड़कियों को डेट करने, उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया. निखिल को झूठा और शर्मनाक पिता भी कहा.

दलजीत ने निखिल को थेरेपी लेने और मेडिडेट करने की सलाह दी. उन्हें मीडिया अटेंशन का भूखा बताया. कहा कि वो उनके नाम पर पब्लिसिटी लेना बंद करे.