पति ने घर में नहीं घुसने दिया, देखता रहा बेबसी का तमाशा, फूट-फूटकर रोईं दलजीत

30 Aug 2024

Credit: Instagram 

टेलीविजन एक्ट्रेस-व्लॉगर दलजीत कौर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हेडलाइंस में बनी हुई हैं.

दलजीत को घर में नहीं मिली एंट्री

पिछले साल दलजीत ने धूमधाम से केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल संग रचाई थी. शादी के 10 महीने बाद ही वो पति का घर छोड़कर इंडिया लौट आईं. दलजीत ने निखिल पर धोखा देने का आरोप लगाया है.

केन्या कोर्ट में दोनों का डिवोर्स केस चल रहा है, लेकिन निखिल ने दलजीत संग शादी मानने से इनकार कर दिया है. इस बीच कपल को लेकर नई अपडेट सामने आई है.

Times Now की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि दलजीत डिवोर्स केस को लेकर केन्या गई हुई थीं. निखिल ने उनका सामान स्टोरेज रूम में रखवा दिया था. 

निखिल का कहना था कि दलजीत अगर अपना सामान लेकर नहीं गईं, तो वो उसे चैरिटी में दान कर देंगे. लेकिन कोर्ट ने ऑर्डर दिया कि ये उनकी शादी का सामान है इसलिए उन्हें ही दिया जाना चाहिए. 

निखिल के वकील ने ये भी कहा कि आपकी शादी तो हुई नहीं है. इसलिए हम आपका सामान फेंक रहे हैं. वहीं जब हारकर दलजीत अपना सामान लेने निखिल के घर पहुंचीं, तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया.

निखिल ने सोसायटी की सिक्योरिटी को दलजीत को एंट्री ना देने का ऑर्डर दिया था. वहीं निखिल और उसका दोस्त कार में बैठकर दलजीत की लाचारी का तमाशा देख रहे थे.

दलजीत इस घटना से इतना टूटीं कि वो केन्या के पुलिस स्टेशन जा पहुंचीं और उन्होंने वहां निखिल संग अपनी शादी की तस्वीरें दिखाईं. ये भी कहा कि उनके हसबैंड ने उनसे बिना पूछे सामान स्टोरेज रूम में रखा है.

ये भी कहा जा रहा है कि निखिल ने दलजीत के कीमती गहने और सामान नहीं दिया है. स्टोरेज रूम में सिर्फ उनके बेटे के कपड़े और बाकी सामान रखवाया गया था. 

दलजीत के कहने पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. अब देखते हैं कि मामले में कोर्ट दलजीत के फेवर में फैसला लेती है या फिर निखिल.