26 May 2024
Credit: Dalljiet Kaur
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर, बिजनेस टायकून निखिल पटेल से शादी के 10 महीने बाद केन्या से इंडिया वापस लौट आईं. बेटा जेडन भी उनके साथ आ गया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो निखिल और दलजीत में शादी के 6 महीने बाद से ही खटपट होनी शुरू हो गई थी. एक्ट्रेस लगातार पोस्ट्स में खुलासा कर रही हैं कि किसी 'SN' नाम की महिला संग निखिल लिवइन में रह रहे हैं.
सोशल मीडिया पर भी निखिल खुल्लेआम 'SN' संग रहने का बखान कर रहे हैं. दलजीत ने जो लेटेस्ट पोस्ट शेयर की, उसमें उन्होंने बताया कि निखिल ने उनके साथ शादी मानने को इनकार कर दिया है.
हालांकि, दलजीत ने पोस्ट कुछ समय बाद डिलीट कर दी, लेकिन जो स्क्रीनशॉट आजतक डॉट कॉम ने लिया, उसमें कई शॉकिंग खुलासे दलजीत करती नजर आ रही हैं.
दलजीत ने लिखा है- मेरे कपड़े, मेरा चूड़ा, मेरा मंदिर, मेरा हर सामान वहीं है. मेरा घर वहीं है. मेरे बच्चे के कपड़े, किताबें और उम्मीद अपने पिता से... सब वहीं है.
"मेरे हाथों से बनाई हुई तस्वीर उस दीवार पर, वहीं है. हर दीवान में मेरी साड़ी रखी है. जो कि वहीं है. पति कह रहे हैं कि वो मेरा घर नहीं."
"कह रहे हैं कि शादी कभी हुई ही नहीं. क्या वो घर मेरा है? SN आपका क्या कहना है? क्या निखिल मेरे पति हैं? क्या हुई नहीं हमारी शादी आपके हिसाब से भी?"