13 Aug 2024
Credit: Instagram
दलजीत कौर के पति निखिल पटेल ने खुद पर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. निखिल ने एक लंबा बयान जारी पर पत्नी दलजीत पर निशाना साधा है.
निखिल के मुताबिक, दलजीत जानती थीं उन्होंने पहली पत्नी से लीगली तलाक नहीं लिया है. उनके पेरेंट्स को इसके संदर्भ में लेटर लिखा था. लेकिन उन्होंने शादी को मंजूरी दी.
इंडिया में हुआ मैरिज सेलिब्रेशन लीगल नहीं था. दलजीत का ऐसा कहना कि ये लीगल यूनियन है, जानबूझकर किया गया दिखावा था. वो खुद को विक्टिम दिखाना चाहती थी.
निखिल ने कहा- पहली पत्नी से तलाक के बाद हम अपने रिश्ते को लीगल करना चाहते थे. दलजीत के केन्या आने के बाद मैंने अपनी सारी एनर्जी, टाइम और संसाधन उनकी प्रोफाइल को बनाने में लगाया.
उन्हें स्टूडियो दिया ताकि वो यूट्यूब चैनल और पॉडकास्ट कर सके. लेकिन दलजीत स्क्रिप्ट लिखकर और शॉर्ट फिल्मों के जरिए इंडिया में अपना काम सिक्योर करना चाहती थी.
लेकिन उन्हें सक्सेस नहीं मिली. एक सपोर्टिव पार्टनर होने के नाते मैंने उनके प्रोजेक्ट को पूरी तरह सपोर्ट किया. वो केन्या में नॉन सेलेब्रिटी स्टेट्स अपना नहीं पाईं.
निखिल ने बताया जबसे दलजीत इंडिया लौटी हैं, 8 महीने से मैं सोशल मीडिया पर जज हो रहा हूं. दलजीत ने नया सेशन शुरू होने के 4 दिन बाद बेटे का स्कूल छुड़वाया.
मेरी बड़ी बेटी को वॉइस नोट भेजा, मेरे दोस्तों को बताया कि वो इंडिया हमेशा के लिए लौट रही हैं. दलजीत के इंडिया आने के बाद भी हमारी रोजाना बात होती थी.
फोन और वीडियो कॉल पर वो मुझे गालियां देती थीं. मैंने इस रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की थी. दलजीत को केन्या लौट आने को कहा.
निखिल ने बताया दलजीत कभी उनकी छोटी बेटी से नहीं मिली. बड़ी बेटी को अकेला छोड़कर वो गई इसलिए दोनों में अब कोई रिश्ता नहीं है.
दलजीत के एक्शन से मेरी बेटी पर मानसिक और साइकोलॉजिकल असर पड़ रहा है. साइबर बुलिंग का वो शिकार हो रही है. मेरी दलजीत से विनती है- प्लीज मेरे बच्चों को अकेला छोड़ दो.
निखिल ने बताया जून में दलजीत मेरी छवि बिगाड़ने और अपने लिए कंटेंट बनाने केन्या आई. दिखाया कि उनके पास घर नहीं है. झूठी कहानी गढ़ी.
तब दलजीत ने मेरे घर पर आने की कोशिश की थी. मेरी बेटी अपनी दोस्त के साथ घर में अकेली थी. बच्चे दलजीत और उनके पीआर एक्शन से डर गए थे.
बेटी की सेफ्टी के लिए मैंने उसी दिन घर के लॉक्स चेंज कराए. 2 अगस्त को दलजीत ने मेरे खिलाफ FIR की, वही किया जो अपने एक्स हसबैंड संग किया था.
दलजीत ने झूठा दावा किया कि मैं NRI हूं. जबकि मैं हमेशा से ब्रिटिश सिटीजन रहा हूं. इन सभी चीजों के वजह से मासूम बच्चों पर फर्क पड़ रहा है. मेरे लिए ये रिश्ता खत्म हो चुका है.