दलजीत संग ओपन मैरिज चाहते थे निखिल, लड़कियों संग करते रहे फ्लर्ट, नहीं चाहते शादी बचाना?

27 May 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की दूसरी शादी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. पति निखिल पटेल से अलग होकर वो इंडिया में रह रही हैं.

दलजीत-निखिल की शादी में दरार

दलजीत ने पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने का खुलासा किया है. ये भी बताया कि निखिल उनकी इस शादी को नहीं मानते.

एक बच्चे की मां दलजीत शादीशुदा लाइफ के नाजुक मोड़ से गुजर रही हैं. वहीं निखिल किसी SN नाम की लड़की को डेट कर रहे हैं.

अब निखिल को लेकर एक रेडिट पोस्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. इसके मुताबिक, वो दलजीत के साथ ओपन मैरिज (शादी में रहते हुए किसी और संग संबंध रखना) में रहना चाहते थे.

लेकिन एक्ट्रेस इसके लिए नहीं मानी. इस बात को लेकर कपल में लड़ाई भी हुई. सिंगल पेरेंट दलजीत ओपन मैरिज के ट्रेंड को फॉलो नहीं करना चाहती थीं.

पोस्ट में दावा है निखिल पार्टी के शौकीन हैं. वो पार्टियों में अपने से कम उम्र की लड़कियों संग फ्लर्ट करते हैं. शादी के बाद भी उनकी इस आदत में बदलाव नहीं आया.

शादी के बाद जब दलजीत केन्या शिफ्ट हुईं कुछ दिनों बाद निखिल ने उन्हें ओपन मैरिज में रहने का ऑफर दिया. इस बात से लड़कर दलजीत इंडिया लौट आई थीं.

उस वक्त निखिल किसी तरह समझा बुझाकर दलजीत को केन्या वापस बुलाने में सफल हुए थे. लेकिन उनकी यंग लड़कियों को स्टॉक करने की आदत बदली नहीं.

आजकल निखिल सपना नाम की मॉडल को डेट कर रहे हैं. दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. ताकि सपना के बारे में किसी को पता न चले.

पोस्ट के मुताबिक, निखिल-दलजीत ने तलाक नहीं लिया है. निक एक्ट्रेस को अपनी लाइफ में नहीं चाहते क्योंकि वो उनकी कंडीशन पर रहने को तैयार नहीं हैं.

निखिल और एक्ट्रेस ने पिछले साल मार्च में दूसरी शादी की थी. पहली शादी से निखिल की दो लड़कियां और दलजीत का एक बेटा है.