22 July 2024
Credit: Social Media
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर पर्सनल लाइफ में काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस की दूसरी शादी भी टूट चुकी है.
दलजीत ने बड़े अरमानों से पिछले साल 18 मार्च को बिजनेसमैन निखिल पटेल संग शादी रचाई थी. लेकिन 10 महीने बाद ही उनके पति संग रिश्ते खराब हो गए और वो केन्या छोड़कर बेटे संग मुंबई आ गईं.
निखिल ने दलजीत को अपनाने से भी इनकार कर दिया है. दलजीत अब एक बार फिर सिंगल मदर बनकर बेटे की अकेले ही परवरिश कर रही हैं.
मुश्किल वक्त में बेटा ही दलजीत का सहारा है. ऐसे में एक्ट्रेस ने बेटे संग कई अनसीन थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें मां-बेटे की खूबसूरत बॉन्डिंग फैंस का दिल जीत रही है.
बेटे संग दलजीत की पोस्ट पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं. सेलेब्स मां-बेटे पर प्यार लुटा रहे हैं. माही विज ने हार्ट इमोजी बनाई. पवित्र पुनिया ने बेबीज लिखकर दोनों को प्यार दिया.
एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर दो पोस्ट शेयर करके टूटी शादी पर अपना दर्द बयां किया है. दलजीत ने एक लड़की की विदाई का वीडियो शेयर किया है.
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- फेरों के वक्त एक आदमी जो वादे करता है, तब एक पिता बड़ी उम्मीदों के साथ अपनी बेटी को उस शख्स को सौंपता है. उस वादे को निभाने के लिए जिंदगी लगा देनी चाहिए.
दलजीत की दूसरी पोस्ट में लिखा है- रिश्ता हमेशा 50-50 नहीं होता. कई बार आपका पार्टनर स्ट्रगल करेगा. लेकिन आप उस 80-20 को भी अपनाते हो, क्योंकि उन्हें आपकी जरूरत होती है. इसे ही प्यार कहते हैं.
दलजीत के पोस्ट्स से साफ जाहिर है कि दूसरी बार शादी टूटने पर वो कितना अकेलापन महसूस कर रही हैं. फैंस उन्हें हिम्मत बनाए रखने को कह रहे हैं.
बता दें कि दलजीत की पहली शादी शालीन भनोट से हुई थी. लेकिन कुछ साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था.