11 JULY 2024
Credit: Social Media
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. उनकी दूसरी शादी भी टूट चुकी है.
दलजीत ने पिछले साल मार्च में बड़ी उम्मीदों से बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी की थी. लेकिन 10 महीने बाद ही उनके रिश्ते में दरार आ गई.
पति संग अनबन के बाद दलजीत केन्या छोड़कर बेटे संग वापस अपने मायके मुंबई लौट आई हैं.
दलजीत अब अकेले ही दर्द में बेटे संग जिंदगी गुजार रही हैं. हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि आगे सब अच्छा होगा.
इसी उम्मीद में उन्होंने एक पोस्ट शेयर की है. उनकी पोस्ट में खास मैसेज लिखा है- आराम से बैठो और भगवान को चीजें हैंडल करने दो. जो हुआ वो सब ईश्वर ने भी देखा है.
दलजीत की इस पोस्ट पर फैंस उन्हें हिम्मत बनाए रखने को बोल रहे हैं.
बता दें कि मुंबई लौटकर दलजीत ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि उनके पति निखिल उन्हें धोखा दे रहे थे. निखिल का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है.
दलजीत के आरोप पर निखिल ने पलटवार करते हुए कहा था कि वो दलजीत से रिश्ता खत्म कर चुके हैं.
निखिल से पहले दलजीत की शादी टीवी एक्टर शालीन भनोट से हुई थी. लेकिन दोनों का रिश्ता भी कुछ समय में टूट गया था.