2 JAN 2024
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर 2024 में निखिल पटेल संग दूसरी शादी कर बेटे जेडन के साथ केन्या जा बसी थीं. लेकिन जल्द ही इस शादी में भी खटास आ गई.
इसके बाद दलजीत भारत अपने मायके वापस लौट आईं. वो लंबे समय से यहीं रह रही हैं. वहीं निखिल और उनके तलाक का मामला केन्या के कोर्ट में चल रहा है.
साल 2025 की शुरुआत दलजीत ने एक अच्छे नोट से की. उन्होंने अपनी फीलिंग्स को बयां करते हुए बताया कि 2024 में जो भी हुआ वो उन्हें और मजबूत बना गया है
दलजीत ने अपने बेटे को गले लगाते और पैरेंट्स के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करते हुए एक वीडियो अपलोड की और लिखा, 'उसके दाग मजबूती की कहानी को बयां करते हैं न कि हार.'
2024 एक ऐसा तूफान था जिसे मैंने आते नहीं देखा था. टूटे हुए वादों और आंसुओं से भरा हुआ, लेकिन मैं इसका सामना कर रही हूं. अपने बेटे की रक्षा कर रही हूं.
और मजबूती से बाहर निकल रही हूं. और ये पोस्ट उन बदमाशों के लिए एक खुली चेतावनी है जो सोचते हैं कि मैं डर जाऊंगी. दूर रहो. तुमने बहुत कुछ किया है.
2025 उठने, मुस्कुराने और जो सही में मायने रखता है उसकी रक्षा करने का साल है. ये एक शपथ है कि मैं अपने परिवार की आंखों में फिर कभी आंसू नहीं आने दूंगी.
दलजीत ने आगे कहा कि यहां ताकत, हंसी और प्यार से भरा जीवन बनाने की बात खास है. फैंस भी उन्हें खूब सपोर्ट कर रहे हैं.
बता दें, दलजीत की निखिल से पहले एक्टर शालीन भनोट से शादी हुई थी, जो कि 6 साल ही चली थी. एक्स-कपल का एक बेटा है- जेडन.