दूसरे पति ने 10 महीने में तोड़ी शादी, अकेले तड़प रही एक्ट्रेस, बोली- जिंदगी जीने का...

8 DEC 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस की दूसरी शादी भी टूट गई है.

दलजीत का छलका दर्द

दो शादियां टूटने का दर्द झेलने के साथ दलजीत अपने बेटे जेडन की भी अकेले परवरिश कर रही हैं. साथ ही वर्क लाइफ को भी मैनेज कर रही हैं. 

एक्ट्रेस अब ट्रैवल व्लॉगर बन चुकी हैं. वो आए दिन फैंस को नई-नई जगहों की सैर कराती हैं. लेकिन इसी के साथ वो फैंस संग अपना दर्द भी शेयर करती रहती हैं. 

अब एक बार फिर दलजीत ने इमोशनल पोस्ट शेयर की है. उन्होंने इंस्पिरेशनल डायलॉग्स पर वीडियो बनाई है, जिसमें एक महिला कह रही है- जब-जब हमें लगता है कि अब बस...

अब हम नहीं जीत पाएंगे. तब-तब हम जिंदगी जीने का एक और नया तरीका सीख लेते हैं. कितनी खूबसूरत बात है ना इंसान होने की?

वीडियो के कैप्शन में दलजीत ने लिखा- अंदर से ठीक होने के एक कदम करीब आ चुकी हूं.

दलजीत की इस पोस्ट पर फैंस उनपर प्यार लुटा रहे हैं और हमेशा हिम्मत और हौंसला रखने की सलाह दे रहे हैं. 

बता दें कि दलजीत की पहली शादी एक्टर शालीन भनोट से हुई थी. लेकिन कुछ सालों बाद दोनों का तालक हो गया था. इस शादी से दलजीत का एक बेटा है, जो उन्हीं के साथ रहता है. 

इसके बाद दलजीत ने पिछले साल मार्च में बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी. लेकिन 10 महीने में ही उनका रिश्ता टूट गया. निखिल ने शादी तोड़ दी और दलजीत को घर से निकाल दिया.