22 AUG
Credit: Instagram
दलजीत कौर उनके दूसरे पति निखिल पटेल का रिश्ता तार-तार हो चुका है. कपल के तलाक का मामला कोर्ट जा पहुंचा है जिसकी पहली सुनवाई हुई.
इसके बारे में बताते हुए दलजीत का गुस्सा फूट पड़ा. निखिल ने इस शादी के ही होने से इनकार किया है, जिस पर एक्ट्रेस ने कहा कि क्या वो मिस्ट्रेस थीं जो हर शादीशुदा की तरह हर जगह साथ जाती थीं.
उन सभी के लिए जो जानना चाहते हैं कि क्या हो रहा है. आज केन्या में मेरी कोर्ट में सुनवाई थी. उनके वकील जज के सामने सिर्फ एक बात साबित कर रहे हैं कि शादी नहीं हुई थी.
FIR दर्ज करते समय, भारतीय पुलिस ने मुझे बताया कि अगर वो शादी से इनकार करता है तो गवाहों के साथ परंपराएं उसे सलाखों के पीछे डालने के लिए काफी हैं.
देखते हैं क्या होता है, लेकिन शादी से इनकार करने पर उसे और उसके परिवार को शर्म आनी चाहिए. क्या केन्या के टॉप लीडर्स उस फंक्शन में शामिल नहीं हुए.
क्या आप सभी ने अपने घर पर हुए फंक्शन्स पर एक पत्नी को इनवाइट नहीं किया? या मैं एक मिस्ट्रेस थी जिसे बुलाया जा रहा था?
आपके वकील ने मुझे क्यों बुलाया और बताया कि तलाक पर साइन हो चुके हैं और इस पर कोई विवाद नहीं है? और ये कि इसी आधार पर आपकी पहली पत्नी छोटे बच्चे को अमेरिका ले गई?
शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश करना आपकी खूबी है. लेकिन मैं सच में पटेल बन कर शर्मिंदा हूं. मुझे आप पर शर्म आती है कि आप ये साबित कर रहे हैं कि आपकी मेरी शादी नहीं हुई.
आपको ये बात मुझे करवाचौथ पर भी बतानी चाहिए थी, जब मैं अपने पति के लिए रात 11:30 बजे तक व्रत कर रही थी, मुझे उस दिन खाने का लुत्फ लेना चाहिए था. निखिल, आपको शर्म आनी चाहिए.
दलजीत ने आगे कहा- मैं उन लोगों से नहीं डरती जो इस समय मेरा साथ देने के बजाय कोने में छिपे हैं. मैंने ये सोचकर दोस्त बनाए कि आप सभी भारतीयों की तरह हैं जो सच्चाई के साथ खड़े हैं.