17 June 2024
Credit: Instagram
दलजीत कौर जिंदगी में स्ट्रगल कर रही हैं. उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा से चर्चा में रही है. शालीन भनोट से तलाक हो या निखिल पटेल संग विवाद.
दलजीत दूसरे पति निखिल से अलग होकर इंडिया में रह रही हैं. अकेले बेटे जेडन को पाल रही हैं. काम के साथ बेटे का भी ध्यान रखती हैं.
टाइम्स नाउ से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया वो सेट पर शूट के बीच बेटे को स्टडी में मदद करती हैं. बेटा उनके शो के सेट या मेकअप रूम में बड़ा हुआ है.
उन्हें अपने सिंगल पेरेंट होने पर गर्व है. दो सीन्स के बीच मिले ब्रेक पर वो पेरेंट्स टीचर मीटिंग या वेक्सीनेशन पर जाती थीं. मेकअप उतारती थी ताकि बाकी पेरेंट्स के बीच नॉर्मल लगे.
बेटे की खातिर वो पार्टीज में नहीं जातीं. उनका बेटा इंडीपेंडेंट है और बड़ा है. वो मैच्योर है, जेंटलमैन, दयालु और इमोशनल है. उन्हें बेटे पर गर्व है.
एक्ट्रेस ने बेटे को अपनी ताकत बताया है. वो कहती हैं- वो अच्छा इंसान है. जो भी लड़की उसकी जिंदगी में आएगी, वो मेरा और फैमिली का उसे दिए संस्कारों के लिए शुक्रिया अदा करेगी.
दलजीत के मुताबिक, उन्होंने बेटे के लिए सबकुछ खुद किया है. डायपर बदलने से लेकर, PTA अटेंड करना हो या वैक्सीनेशन लगवाना. वो अच्छी मां हैं. बेटे के लिए वो पिता भी हैं.
एक्ट्रेस की पहली शादी शालीन भनोट से हुई थी. जेडन दोनों का बेटा है. दलजीत का आरोप था शालीन उनके साथ मारपीट करते थे. शादी के 6 साल बाद उनका तलाक हुआ.
फिर सालों बाद दलजीत की जिंदगी में केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल की एंट्री हुई. उनकी शादी 1 साल भी नहीं चली. निखिल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप है.