19 JAN
Credit: Instagram
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर ने पर्सनल लाइफ में काफी मुश्किल वक्त देखा है. एक्ट्रेस दो बार तलाक का दर्द झेल चुकी हैं.
Credit: Credit name
दलजीत की पहली शादी एक्टर शालीन भनोट से हुई थी. इस शादी से उनका एक बेटा भी है. लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही दलजीत का शालीन से तलाक हो गया था.
तलाक के बाद दलजीत बेटे जेडन की अकेले ही परवरिश कर रही हैं. अब Hauterrfly संग लेटेस्ट इंटरव्यू में दलजीत ने बताया कि सिंगल मदर होकर बच्चे की परवरिश करना कितना चैलेंजिंग है.
बेटे की परवरिश पर दलजीत ने कहा- एक मेल चाइल्ड को पालने की जिम्मेदारी ज्यादा होती है. क्योंकि हम ये कहते हैं कि लड़कियों के साथ गलत हो रहा है.
'लेकिन मेरा डर ये है कि जब लड़कों के साथ कुछ गलत होता है तो उनके पास लीगली सपोर्ट करने के लिए बहुत ज्यादा लीगल स्ट्रक्चर नहीं है.'
दलजीत ने ये भी बताया कि वो एक सिंगल मदर होकर भी अपने बेटे को अकेले ही कितने बेहतरीन संस्कार दे रही हैं.
दलजीत बोलीं- मेरा बच्चा कोई राजा बेटा नहीं है. जब भी कोई घर आता है, तो वो सबसे पहले उन्हें पानी पिलाता है. किसी बड़े से वो मिलता है तो उनके पैर छूता है.
'जेडन को ऐसे देखकर मुझे काफी अच्छा लगता है, क्योंकि मुझे लगता है कि बेटे में मेरे संस्कार तो गए गए हैं.' बता दें कि दलजीत अपने बेटे के काफी क्लोज हैं. वो अपने लाडले संग जिंदगी गुजार रही हैं.
'जेडन को ऐसे देखकर मुझे काफी अच्छा लगता है, क्योंकि मुझे लगता है कि बेटे में मेरे संस्कार तो गए हैं.' दलजीत अपने बेटे के काफी क्लोज हैं. वो अपने लाडले संग अकेले ही जिंदगी गुजार रही हैं.
बता दें कि शालीन से तलाक के बाद दलजीत ने बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी. लेकिन दूसरे पति ने भी उन्हें छोड़ दिया है.