24 Oct 2024
Credit: Dalljiet Kaur
पर्सनल लाइफ में दलजीत कौर ने काफी दुख-दर्द झेला है. एक्ट्रेस ने दो शादियां कीं, दोनों ही अनसक्सेसफुल रहीं. पहली शादी, दलजीत ने शालीन भनोट से की थी.
दलजीत और शालीन का एक बेटा है, जिसका नाम जेडन है. इनकी परवरिश दलजीत अकेले करती हैं. दलजीत ने जब शालीन ने तलाक लिया था तो उन्होंने उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.
एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में दलजीत ने बताया कि उनकी पहली शादी में काफी उतार-चढ़ाव रहे. काफी परेशान भी किया गया.
"मेरे पेरेंट्स को किसी भी चीज के बारे में भनक नहीं थी. मुझे कहा गया कि सबकुछ छिपाकर रखो और मुंह बंद रखो. मैं उस समय काफी यंग भी थी तो इतनी अक्ल नहीं थी."
"मुझे कहा गया कि एक चुप, 100 सुख. मैं अकेले ही सबकुछ सालों तक झेलती रही. मैं प्रेग्नेंट हुई. गोदभराई पर मेरे पेरेंट्स ससुराल आए थे."
"गोदभराई के मौके पर उन्हें सारी चीजों के बारे में पता लगा. तब उन्होंने कहा कि ये सब हो क्या रहा है. तुमने हमें पहले क्यों नहीं बताया."
"उनसे सारी चीजें फिर कही गईं. उनको पता लगा कि मुझे क्या अत्याचार हो रहे हैं तो उन्होंने मुझे सपोर्ट करना शुरू किया, वरना मैं अकेले ही झेल रही थी."