31 May 2024
Credit: Dalljiet Kaur
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर, मार्च 2023 में दूसरी शादी कर केन्या शिफ्ट हो गई थीं. पर शादी के बाद पति निखिल और एक्ट्रेस के बीच कुछ खास अच्छा समय नहीं बीता.
दलजीत शादी के कुछ महीनों बाद इंडिया को मिस करने लगीं. अपने काम और करियर को लेकर सोचने लगीं. ऐसे में दलजीत ने 10 महीने बाद केन्या से वापस इंडिया शिफ्ट होना ठीक समझा.
दलजीत पिछले कुछ दिनों से निखिल संग तलाक की खबरों को तूल दे रही हैं. इनडायरेक्टली वो बता रही हैं कि निखिल लिवइन में किसी SN के साथ रह रहे हैं.
जबकि दलजीत संग उनकी शादी माननीय है. हालांकि, निखिल का कहना है कि शादी को कोर्ट में रजिस्टर नहीं कराया गया था. ऐसे में वो इस शादी को शादी नहीं मानते.
निखिल और दलजीत के बीच काफी कल्चरल डिफरेंस भी हुए. जब दलजीत इंडिया लौट आईं तो निखिल ने मूव ऑन करना ठीक समझा.
अब फिर से दलजीत ने एक पोस्ट शेयर. जिसमें उन्हें दुल्हन के लिबास में देखा जा सकता है. चूड़ा और सिंदूर भी एक्ट्रेस ने लगाया हुआ है.
दलजीत लिखती हैं- सिंदूर और चूड़ा सिर्फ एक गहना नहीं, मायके की उम्मीद और स्वाभिमान होता है. फैन्स चिंतित हो रहे हैं कि आखिर दलजीत और निखिल के बीच ये चल क्या रहा है.