6 OCT
Credit: Social Media
दूसरी शादी के बाद मशहूर टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की जिंदगी में दुख-दर्द से भर गई है. एक्ट्रेस काफी मुश्किलों को सामना कर रही हैं.
दलजीत ने पिछले साल मार्च में बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी करके घर बसाया था. पति-बेटे संग वो केन्या शिफ्ट हो गई थीं. लेकिन 10 महीने के अंदर की दोनों का रिश्ता टूट गया.
निखिल ने दलजीत को अपनाने से ही इनकार कर दिया, जिसके बाद वो मुंबई लौट आईं. अब एक्ट्रेस ट्रैवल व्लॉग के जरिए इधर-उधर घूमकर अपना घर चलाने की कोशिश कर रही हैं.
दलजीत लंबे समय से टीवी से भी दूर हैं. अब Free Press Journal संग लेटेस्ट इंटरव्यू में दलजीत से पूछा गया कि वो टीवी पर कब वापसी करेंगी?
इसपर एक्ट्रेस ने कहा- मैंने लंबे समय से टीवी से दूरी बनाई हुई है, क्योंकि टीवी में टाइम कमिटमेंट बहुत ज्यादा होता है और मैं लंबे समय तक जेडन (बेटे) को अकेले नहीं छोड़ सकती, क्योंकि उसे मेरी जरूरत है.
मैं अभी टीवी नहीं कर सकती, इसलिए मैंने व्लॉग शुरू किए हैं. मैंने एक शो 'Chitta' के लिए भी शूट किया है, जो जल्द ही रिलीज होगा. लेकिन अब उसे फिल्म में बदल दिया गया है.
दलजीत ने ये भी साफ किया कि उन्हें बिग बॉस 18 ऑफर नहीं हुआ था, लेकिन लोगों ने उन्हें ट्रोल किया और कहा कि वो शो में जाने के लिए शादी पर सिंपैथी ले रही हैं.
एक्ट्रेस बोलीं कि एक शो के लिए वो अपनी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद नहीं करेंगी और ना ही अपने बेटे को दुख पहुंचाएंगी.