पति ने दिया धोखा-बेटे को किया टॉर्चर, परेशान एक्ट्रेस ने मिटाई यादें! बोली- दर्द सिर्फ...

18 AUG

Credit: Social Media

मशहूर टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. दलजीत के पति निखिल पटेल ने उनसे सारे रिश्ते-नाते तोड़ दिए हैं.

दर्द में दलजीत

दलजीत कौर ने तलाक के बाद पिछले साल बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी रचाई थी. लेकिन 10 महीने के अंदर ही दोनों का रिश्ता खत्म हो गया. 

शादी के वक्त दलजीत और निखिल ने अपने पैरों में एक जैसा टैटू बनवाया था. दोनों ने अपने पैर पर ‘TAKE 2′ लिखवाया था, क्योंकि दोनों की ही ये दूसरी शादी थी. 

लेकिन टूटी शादी के बाद दलजीत ने कहा था कि वो अपना टैटू बदलने के लिए आइडिया तलाश कर रही हैं. अब लगता है कि एक्ट्रेस ने पति से जुड़े टैटू को मिटा दिया है. 

दरअसल, दलजीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो टैटू को री-डिजाइन कराती हुई नजर आ रही हैं.

तस्वीर के साथ दलजीत ने कैप्शन में लिखा है- इस बार दर्द फिजिकल नहीं है...

दलजीत ने अपनी एक और फोटो शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- आवाज जो सुनी जानी चाहिए.

दलजीत के पोस्ट देखकर इतना तो साफ है कि एक्ट्रेस अब धीरे- धीरे टूटी शादी के दर्द से बाहर निकल रही हैं. 

बता दें कि दलजीत ने ये भी बताया था कि निखिल ने उनके बेटे जेडन संग भी अच्छा सुलूक नहीं किया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि वो जल्द ही दुनिया को ये कहानी भी बताएंगी.