6 DEC
Credit: Instagram
दलजीत कौर की दो शादियां टूटी हैं. उनकी सेकंड मैरिज 10 महीने में खत्म हो गई. पति निखिल पर उन्होंने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया है.
दलजीत ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि हनीमून पर ही पति संग उनकी खटपट होने लगी थी. उनका शुरुआती हनीमून फेज सही नहीं रहा था.
एक्ट्रेस ने कहा- जैसे ही शादी करके मैं केन्या गई, अगले दिन से चीजें बदलने लगी थीं. निखिल चीजों को ट्विस्ट करने लगा था.
कई चीजों का कोई सेंस नहीं बनता था. जनवरी में केन्या छोड़कर इंडिया आई थी. मई में उन्होंने मैसेज कर बताया वो किसी को डेट कर रहे हैं.
फरवरी तक हम बात ही कर रहे थे. मेरे ख्याल से हनीमून पीरियड कम से कम एक साल का तो होना चाहिए था. सब कुछ निखिल ने पहले से प्लान किया था.
मेरे लिए सब कुछ शॉकिंग था. निखिल को लगता था मैं सब कुछ करने को राजी हो जाऊंगी, वो चाहते थे मैं यूट्यूब करूं. कमाई करूं. लेकिन मैं नहीं मानी.
निखिल ने मेरा जितना फायदा उठाना था वो उठा चुके थे. जब मैं उनके काम की नहीं रही तो चाहते थे मैं चली जाऊं उनकी लाइफ से. तब तक दूसरी लड़की भी आ चुकी थी.
दलजीत ने बताया निखिल की करंट गर्लफ्रेंड उम्र में उनसे 15 साल छोटी है. दो बच्चों की मां है. लेडी का अपने पति से तलाक भी नहीं हुआ है.
एक्ट्रेस ने शादी से पहले निखिल की पहली पत्नी से बात की थी.उन्होंने निखिल के बारे में काफी कुछ बताया, लेकिन दलजीत ने उनपर भरोसा नहीं किया.
निखिल की पहली पत्नी से शादी टूटने की वजह भी चीटिंग, मल्टीपल अफेयर थे. एक्स वाइफ ने दलजीत को कहा था शादी तोड़कर उन्होंने अपनी जान बचाई है.