10 AUG 2024
Credit: Social Media
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर लंबे समय से काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. 10 महीने के अंदर एक्ट्रेस की दूसरी शादी भी टूट चुकी है.
दलजीत दूसरी शादी के बाद बेटे संग केन्या शिफ्ट हो गई थीं. लेकिन पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को देखने के बाद वो बेटे संग इंडिया लौट आईं.
दलजीत के पति ने उन्हें साथ रखने से इनकार कर दिया. दलजीत अकेले ही दूसरे पति के धोखे के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हैं. बेटे की परवरिश भी अकेले ही कर रही हैं.
दलजीत की मुश्किलों को देखकर एक फैन ने एक्ट्रेस को सलाह दी कि वो एक्स हसबैंड शालीन भनोट संग पैचअप कर लें.
इसपर दलजीत ने खुलासा किया कि उनके एक्स हसबैंड शालीन ने अब तक उनसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश भी नहीं की है.
फैन के कमेंट पर दलजीत ने जवाब दिया- उन्होंने (शालीन ने) न मैसेज किया है और न ही मुझतक पहुंचने की कोशिश.
मुझे नहीं लगता कि वो ये जानने में इंटरेस्टेड भी हैं कि उनके बेटे की जिंदगी में क्या हुआ है. वो बहुत ज्यादा ही बिजी हैं.
दलजीत और शालीन के रिश्ते की बात करें तो दोनों की शादी 2009 में हुई थी. लेकिन 6 साल बाद 2015 में दोनों का तलाक हो गया था.
कपल का एक बेटा भी है जेडन, जो तलाक के बाद दलजीत के साथ ही रहता है. दलजीत अकेले ही बेटे की परवरिश करती हैं.