पैसों के लिए दलजीत ने की दूसरी शादी? बोलीं- अमीर बिजनेसमैन नहीं पति, किराए पर घर-गाड़ी

23 OCT

Credit: Instagram

एक्ट्रेस दलजीत कौर की दूसरी शादी सिर्फ 10 महीने चली. केन्या से जब वो इंडिया लौटीं तो उन्हें लगा था पति मनाने आएंगे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

दलजीत ने बताया पति का सच

दलजीत के पति को लेकर जानकारी है कि वो केन्या बेस्ड बिजनेसमैन हैं. लोग समझते हैं निखिल अमीर फैमिली से हैं. लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं.

कईयों का कहना था कि एक्ट्रेस ने निखिल पटेल से उनके स्टेट्स और अमीरियत के चलते शादी की. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.  

इसका खुलासा दलजीत ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में किया है. बताया कि निखिल इतनी लैविश लाइफ नहीं जीते जितना लोग समझते हैं. वो अमीर बिजनेसमैन नहीं हैं.

निखिल सैलरी पर काम करने वाले एंप्लॉय हैं. केन्या में जिस घर में वो रहते हैं वो निखिल का खुद का नहीं है, बल्कि वो किराए पर वहां रहते हैं.

एक्ट्रेस ने कहा- मैं केन्या एक महीने उनके साथ रहकर आई थी. ये देखने कि जो लाइफस्टाइल बताई गई है वो सच है या नहीं. मैं उनके पेरेंट्स संग रही.

निखिल कोई टॉप बिजनेसमैन नहीं है. मुझे बहुतों ने कहा अरे इसने अमीर आदमी से शादी कर ली. लेकिन निखिल नौकरी करते हैं. वो कंपनी में CGO हैं.

एक कंपनी है जो क्रेडिट देती है, उसमें निखिल बतौर एंप्लॉय काम करते हैं. उनका खुद का घर नहीं है. कार भी किराए पर है. बस कमा ठीक ठाक लेते हैं.

इंटरव्यू में दलजीत ने पति के धोखा देने, गर्लफ्रेंड होने का खुलासा किया. एक्स हसबैंड शालीन भनोट पर भी दलजीत का गुस्सा फूटा.