27 OCT
Credit: Instagram
मशहूर टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस की दो शादियां टूट गई हैं.
अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में दलजीत ने दूसरे पति निखिल पटेल को लेकर शॉकिंग खुलासे किए हैं. दलजीत ने बताया कि दूसरे पति निखिल ने उन्हें शादी में चीट किया है.
ऐसे में दलजीत से पूछा गया कि क्या उन्होंने निखिल को कभी रंगे हाथों चीट करते हुए पकड़ा?
इसपर दलजीत ने कहा कि उन्होंने निखिल को केन्या में रहते हुए रंगे हाथों तो नहीं पकड़ा, लेकिन उन्हें निखिल पर शक था, क्योंकि वो हमेशा उनसे अपना फोन छुपाते थे.
दलजीत ने बताया कि वो निखिल के फोन पर नजर रखती थीं, मगर वो उन्हें अपना फोन क्लीन करके देते थे.
दलजीत ने कहा कि निखिल संग उनके रिश्ते में दरार यहीं से पड़ना शुरू हुई, लेकिन उन्होंने कभी उन्हें रंगे हाथों नहीं पकड़ा, पर उन्हें सारी चीजें समझ आ रही थीं.
दलजीत से आगे पूछा गया कि उन्हें कब यकीन हुआ कि निखिल उन्हें धोखा दे रहे थे? इसपर दलजीत ने जवाब दिया कि जब निखिल गर्लफ्रेंड को लेकर मुंबई आए, तब उन्हें समझ आया कि उनके साथ धोखा हुआ है.
दलजीत ने ये भी कहा कि उन्हें निखिल की गर्लफ्रेंड्स से फर्क नहीं पड़ता, लेकिन वो ये सोचकर शॉक्ड थीं कि कोई इंसान शादी के 10 महीने के अंदर ऐसा कैसे कर सकता है?
दलजीत ने कहा कि निखिल ने उन्हें बताया था कि उनकी एक्स वाइफ US में रहती है. लेकिन उन्हें बाद में पता चला कि निखिल ने झूठ बोला था, क्योंकि एक्स वाइफ उन्हीं के साथ उनके घर में रहती थी और बच्चों का ख्याल रखती थी.