12 Aug 2024
Credit: Instagram
दलजीत कौर अपनी दूसरी शादी में भी स्ट्रगल कर रही हैं. महज 10 महीने में वो पति निखिल पटेल का घर छोड़कर इंडिया लौट आईं.
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को कॉल आउट किया. दोनों के बीच कानूनी जंग भी चल रही है.
दलजीत की इस लड़ाई में उन्हें केन्या के कुछ दोस्तों का साथ मिला. बीते दिनों केन्या जाकर अपनी उन सहेलियों से एक्ट्रेस मिली थीं.
लेकिन इस जर्नी में कई दोस्तों ने दलजीत का साथ छोड़ उनके पति निखिल पटेल को सपोर्ट किया है.
एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर इसका जिक्र किया है. अपनी केन्या की दोस्त क्रिस्टिना की तारीफ में एक्ट्रेस ने पोस्ट लिखा है.
उनके मुताबिक, क्रिस्टिना जैसी दोस्त पाकर वो खुश और गर्व महसूस करती हैं. जो बिना किसी डरे एक औरत को सपोर्ट करती है.
दलजीत ने लिखा- मैं केन्या में कई महिलाओं से निराश हुई जिन्होंने अचानक से मेरा साथ छोड़ा, जब उन्हें सही और पैसों में से किसी को चुनने का मौका मिला.
एक्ट्रेस ने बताया वो अक्टूबर में केन्या जाएंगी. देखना होगा इस बार वो पति निखिल पर क्या एक्शन लेने वहां जाएंगी.
बीते दिनों निखिल अपनी गर्लफ्रेंड सफीना संग मुंबई आए थे. दोनों को साथ में देख दलजीत का रोना बंद नहीं हुआ था.