दूसरी शादी में मिला धोखा, पहले पति की दुल्हन बनेगी एक्ट्रेस? बेटे के लिए छलका दर्द

23 OCT

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की पर्सनल लाइफ का दर्द किसी से छिपा नहीं है. उनकी दो बार शादी टूटी है.

दलजीत का छलका दर्द

पहली शादी उनकी शालीन भनोट से हुई थी. इस शादी से दलजीत का एक बेटा जेडन है.  उन्होंने एक्टर पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.

तलाक के 9 साल बाद एक्ट्रेस को दूसरी बार प्यार हुआ. लेकिन यहां भी दलजीत को खुशी नहीं मिली. 10 महीने में उनकी शादी टूट गई.

केन्या के बिजनेसमैन निखिल पटेल ने उनके साथ बेवफाई की. प्यार में धोखा खाकर दलजीत टूटीं. धीरे-धीरे वो लाइफ में मूव ऑन कर रही हैं.

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया किसी ट्रोलर ने उन्हें पहले पति शालीन भनोट संग दोबारा शादी करने का सुझाव दिया था.

जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने शालीन को अबसेंट फादर का टैग दिया. वो कहती हैं- जिनको चिंता ही नहीं, कभी पूछा ही नहीं, आप लोग क्या बात कर रहे हो.

Dalljiet

दलजीत ने बताया कि निखिल पटेल संग उनकी शादी टूटने के बाद से शालीन ने उनसे और बेटे जेडन से कोई कॉन्टैक्ट नहीं किया है.

एक्ट्रेस कहती हैं- मुझे शालीन के सपोर्ट की जरूरत नहीं है. लेकिन जेडन इसका हकदार है. शालीन ने एक बार भी जेडन से तबसे बात नहीं की है.

दलजीत के मुताबिक, शालीन को जेडन की बिल्कुल परवाह नहीं है. वो ना जेडन से मिलते हैं, ना बात करते हैं. एक्ट्रेस ने कभी दोनों को मिलने से नहीं रोका.

दूसरी शादी में धोखा खाकर दलजीत डिप्रेशन से जूझ रही हैं. लाइफ में मूव ऑन करने के लिए उन्होंने ट्रैवलिंग का सहारा लिया है. वो ट्रैवल व्लॉगर बनी हैं.