'2 बेट‍ियों का बाप गलत नहीं करेगा, ये सोचकर की शादी' उजड़ी गृहस्थी पर बोलीं दलजीत

13 NOV

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की दो शादियां टूट चुकी हैं. एक्ट्रेस ने पहली शादी शलीन भनोट से की. दोनों का एक बेटा जेडन है.

दलजीत का छलका दर्द

दलजीत ने केन्या बेस्ड निखिल पटेल संग तलाक के सालों बाद दूसरी शादी की थी. निखिल की पहली शादी से दो बेटियां हैं.

इंडिया में धूमधाम से शादी के बाद एक्ट्रेस केन्या शिफ्ट हुईं. मगर 10 महीने में उनकी गृहस्थी उजड़ गईं. वो पति से अलग हो चुकी हैं.

एक इंटरव्यू में दलजीत ने बताया कि निखिल संग शादी करने की वजह में सबसे अहम उनका दो बेटियों को पिता होना भी था.

दलजीत का मानना था दो बेटियों का पिता कभी गलत नहीं कर सकता. उसमें इतनी संवेदना होगी कि वो रिश्तों के मायने समझेगा, खासकर पत्नी से जुड़े.

एक्ट्रेस ने बताया कैसे उनके पिता घर की तीन बेटियों का सम्मान करते थे. उनकी रिस्पेक्ट करते हुए घर में मेहमानों को शराब सर्व नहीं की जाती थी.

वो कहती हैं- मैं इसी माइंडसेट के साथ बचपन में पली बढ़ी, मेरी कैलकुलेशन गलत बैठी. सोचती थी दो बेटियों का बाप गलत नहीं करेगा.

दलजीत अब पति के अन्याय के खिलाफ जस्टिस चाहती हैं. ताकि उनके जैसी बाकी लड़कियों को हिम्मत मिल सके.

वो कहती हैं- लोग कहते हैं मूव ऑन कर जाओ. मुझे समझ नहीं आता कैसे करूं. कोई गुड्डा-गुड्डी का खेल है क्या. मैं तो 1 साल में नहीं कर पाई.

एक्ट्रेस ने बताया कि आजकल सबके पेड पीआर हैं. वो ही कमेंट कर निगेटिविटी फैलाते हैं. उन्हें कमेंट करने के पैसे दिए जाते हैं.