तार-तार हुआ दलजीत का रिश्ता, पति ने फाड़ दी शगुन में मिली साड़ी, बनाया सोफा कवर

27 Aug 2024

Credit: Instagram

दलजीत कौर की दूसरी शादी  10 महीने चली. पति निखिल पटेल संग उनका विवाद चल रहा है. अब इस स्टोरी में नया खुलासा हुआ है.

दलजीत की आपबीती

निखिल से दलजीत कितना प्यार करती थीं ये बात छिपी नहीं है. इसी प्यार की खातिर एक्ट्रेस ने मां की गिफ्ट की हुई साड़ी तक कुर्बान कर दी.

टाइम्स नाउ ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया कि दलजीत की मां ने उन्हें केन्या जाने से पहले दहेज में खास साड़ी भेंट दी थी.

एक्ट्रेस ने पति की इच्छा पूरी करने के लिए ये साड़ी लोकल कारपेंटर को दी. इसे काटकर केन्या वाले घर के लिए सोफा कवर बनवाया था.

सूत्र के अनुसार, दलजीत को दहेज में मिली इस साड़ी को निखिल फर्नीचर का कवर बनाना चाहता था. पति की खातिर दलजीत ऐसा करने को मानी.

उस साड़ी को फाड़कर उसे स्टिच कराया और सोफा कवर सिलवाया. इस दौरान दलजीत खूब रोई, क्योंकि वो अपने ट्रैडिशन से काफी अटैच थी.

वो साड़ी निखिल संग उनके नए चैप्टर की निशानी थी. उस साड़ी पर जितनी बार कैची चली, दलजीत का दिल उतनी बार टूटा.

उनकी आंखों के सामने शादी की झलक आने लगी. उस सोफे को दलजीत ने निखिल और अपने प्यार का प्रतीक माना. धीरे-धीरे वो इसमें ढल गई.

शादी टूटने के बाद दलजीत का सामान निखिल ने स्टोर रूम में रखवाया है. जब एक्ट्रेस ने सोफा मांगा तो निखिल ने साड़ी के टुकड़ों को फाड़कर स्टोर रूम में रख दिया.

सूत्र ने बताया, अब निखिल उसी सोफे की नए कवर संग फोटो शेयर करता है. उसने दलजीत को सिर्फ साड़ी के टुकड़े वापस किए, सोफा नहीं. ये प्रताड़ना है.

शादी में गठबंधन के वक्त बांधे गए कपडे का निखिल-दलजीत ने लैंप शेड बनाया था. ताकि उनकी जिंदगी भर की निशाना बने. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.