टूटी दलजीत की दूसरी शादी! पति ने किया अपनाने से इनकार, कहा- मूव ऑन करो...

17 JUNE 

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की शादी लगभग टूटने के कगार पर आ गई है. अब पति निखिल के स्टेटमेंट से तो यही लग रहा है. 

खतरे में दलजीत का रिश्ता

निखिल ने अपने हालिया बयान में कहा कि दलजीत को अपने पास्ट को भूलकर मूव-ऑन कर जाना चाहिए. 

निखिल ने बताया उनका छोटा-सा रिश्ता जनवरी के महीने में ही खत्म हो गया था, जब दलजीत अपने बेटे जेडन के साथ भारत वापस आई थीं. 

इसलिए ये मुमकिन ही नहीं कि निखिल ने उन्हें घर से बाहर निकाला हो क्योंकि पिछले 6 महीने से दोनों साथ रह ही नहीं रहे थे. 

रही बात दलजीत की पर्सनल प्रॉपर्टी की तो, उसे सेफ स्टोरेज में रखवा दिया गया है, और इसकी जानकारी दलजीत को भी दे दी गई है. 

ताकि वो जब चाहें अपना सामान ले जाएं, या फिर किसी को भेजकर मंगवा लें. निखिल ने दलजीत को साथ ही अपनी आगे की जिंदगी में खुश रहने की दुआएं दी हैं.

दलजीत निखिल की पर्सनल लाइफ और कोर्ट के पेपर्स को भी लीक कर रही हैं. निखिन ने ऐसा ना करते हुए इस बात पर एक्शन लेने की बात कही है.

बता दें, दलजीत और निखिल के सेपरेशन का मामला केन्या के कोर्ट जा पहुंचा है. एक्ट्रेस ने अपने दूसरे पति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया है.

हालांकि जहां दलजीत अब भी अपना रिश्ता बचाने की कोशिश में हैं. वहीं पति निखिल ने साफ कह दिया है कि वो अपनी तरफ से इसे खत्म कर चुके हैं.