2 Aug 2024
Credit: Dalljiet Kaur
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने साल 2022 अक्टूबर में केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी रचाई थी. शादी के 10 महीने बाद वो बेटे जेडन को लेकर इंडिया लौट आईं.
पहले तो दलजीत ने यही कहा कि वो काम की तलाश में मुंबई लौटी हैं, लेकिन धीरे-धीरे रिपोर्ट्स में सामने आया कि दलजीत अपने पति निखिल से तलाक ले रही हैं. दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं.
कुछ समय बाद दलजीत ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर बताया कि किस तरह निखिल उन्हें शादीशुदा होते हुए धोखा दे रहे थे. इसलिए उन्होंने अपने रास्ते अलग करने का फैसला लिया.
निखिल का 2 अगस्त को बर्थडे होता है. दलजीत इसे सेलिब्रेट नहीं कर पा रही हैं. 1 अगस्त की रात में निखिल, अपनी गर्लफ्रेंड SN उर्फ सफीना नजर के साथ मुंबई आए.
एयरपोर्ट पर दोनों को स्पॉट किया गया. सफीना केन्या में ही रहती हैं. हालांकि, वो करती क्या हैं, इसके बारे में जानकारी हासिल नहीं हो पाई है.
निखिल, अपना बर्थडे सफीना के साथ स्पेशल ढंग से सेलिब्रेट करना चाहते थे, इसलिए वो केन्या से इंडिया आए. दोनों की एयरपोर्ट से कई फोटोज और वीडियोज भी वायरल हुए.
निखिल, जिस तरह से SN की केयर करते नजर आए, उससे साफ जाहिर हुआ कि वो उनके साथ रिश्ते में हैं. फिर दलजीत ने भी अपनी पोस्ट में शेयर किया कि उन्हें दोनों को साथ देख कितना दुख पहुंच रहा है. जबकि वो आज भी निखिल की पत्नी हैं.
दलजीत ने निखिल को बर्थडे विश किया. साथ ही इमोशनल पोस्ट भी की. एक्ट्रेस ने लिखा कि निखिल ने किस तरह उनका सारा सामान स्टोर हाउस पहुंचा दिया है.
जो चूड़ा पहनकर उन्होंने निखिल के घर की दीवार पेंट की थी, उसे हटा दिया है और पीछे की ओर एक खराब टाइटल वाली किताब रखी है.
दलजीत को वो दिन भी याद आया, जब निखिल ने उन्हें प्रपोज किया था और एक्ट्रेस ने उनका बर्थडे स्पेशल करने के लिए अपनी जान झोंक दी थी.
आज भी दलजीत का बेटा जेडन, निखिल को पापा कहता है, लेकिन वो उसको कैसे समझाएं कि उसको वो सारी चीजें भूलनी होंगी, क्योंकि उसके पापा एक धोखेबाज हैं.
दलजीत ने शादी की कई तस्वीरें भी शेयर कीं, जिन्हें देखकर एक्ट्रेस की आंखों से आंसू निकल गए. दलजीत ने लिखा कि SN और निखिल को साथ देख मुझे बहुत दुख हो रहा है.
"दूसरी शादी पर कितने लोगों की आंखों में आंसू थे, वो भी खुशी के, लेकिन निखिल तुमने मेरे साथ क्या किया. मुझे बहुत हर्ट किया है तुमने. तुम एक धोखेबाज हो."
"SN आने वाले भविष्य में तुम भी निखिल की ओर से नोटिस पाने के लिए तैयार रहना, क्योंकि ये धोखेबाज किसी का नहीं हो सकता है."
साथ ही दलजीत ने ये भी लिखा कि निखिल अभी रुका नहीं है. वो और उन्हें हर्ट करेगा, इसके बारे में उन्हें पता है. निखिल किसी भी हद तक जा सकता है.
बता दें कि दलजीत की ये दूसरी शादी थी. पहली शादी एक्टर शालीन भनोट से उन्होंने की थी, लेकिन कुछ साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे.