दूसरी शादी के बाद पति ने दिया धोखा, 'गर्लफ्रेंड' संग कर रहा मजे, दर्द में तड़प रही एक्ट्रेस, बोली- बंद करो

8 June 2024

Credit: Social Media

मशहूर टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की शादीशुदा जिंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही है. एक्ट्रेस का रिश्ता लगभग टूटने की कगार पर है.

दलजीत ने खोली पति की पोल

दलजीत ने पिछले साल 18 मार्च को केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी की थी.

शादी के बाद दलजीत अपने बेटे जेडन को लेकर पति के साथ केन्या में शिफ्ट हो गई थीं. लेकिन शादी के थोड़े समय बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई.

शादी के 10 महीने बाद ही दलजीत बेटे संग मुंबई लौट आईं. बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुलासा किया कि उनके पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है.

दलजीत के आरोपों के बाद उनके पति निखिल ने कहा कि दलजीत ने उनपर झूठे आरोप लगाए हैं, अगर वो ऐसे ही उनपर इल्जाम लगाती रहीं, तो वो दलजीत के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे.

पति की धमकी के बीच अब दलजीत ने एक बार फिर निखिल का पर्दाफाश किया है. दलजीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अब फिर से दो पोस्ट शेयर किए हैं. 

पहली पोस्ट में उन्होंने केन्या के घर में लगी पेंटिंग की झलक दिखाई, जिसे दलजीत ने शादी के बाद खुद अपने हाथों से बनाया था.

उन्होंने पेंटिंग के साथ कैप्शन में लिखा- दीवार को मिटा दोगे, लेकिन सच को कैसे छुपाओगे? सच इतना कमजोर नहीं होता.

इसके अलावा दलजीत ने पति निखिल की एक पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी पर री-शेयर किया है. पोस्ट देखकर पता चल रहा है कि निखिल ने केन्या में SN नाम की महिला और दोस्तों संग डिनर डेट एन्जॉय की है.

निखिल ने डेट नाइट की वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की, जिसे दलजीत ने अपने सोशल मीडिया पर री-शेयर किया है. 

पति की पोस्ट को शेयर करते हुए दलजीत ने लिखा- ओह...ये प्यार रुके नहीं रुक रहा. इतने सारे नोटिस भेज दिए मुझे.

और तुम खुद उसके साथ की चीजें सोशल मीडिया पर डाल रहे हो. निखिल पटेल शायद तुम्हें मुझे पोक करना बंद कर देना चाहिए.

निखिल की पोस्ट और बयानों से ये साफ है कि वो मूव ऑन कर चुके हैं. ऐसे में दलजीत की दूसरी शादी क्या मोड़ लेती है ये देखने वाली बात होगी.