तलाक की कगार पर रिश्ता, पति घर से सामान फेंकने को तैयार, एक्ट्रेस की जिंदगी हुई बर्बाद!

3 June 2024

Credit: Social Media

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की दूसरी शादी मुश्किल में है. एक्ट्रेस का पति निखिल पटेल संग रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच चुका है.

पति ने दलजीत को भेजा नोटिस

कुछ दिन पहले दलजीत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करके कहा कि उनके पति निखिल का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है.

दलजीत की इस हरकत पर निखिल ने जवाब दिया था कि उनका रिश्ता खत्म हो चुका है. लेकिन अब निखिल ने दलजीत को लीगल नोटिस भेज दिया है.

निखिल ने खुद इस बात का खुलासा किया है. निखिल ने कहा कि दलजीत लगातार सोशल मीडिया पर उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर पोस्ट कर रही हैं, जो कानून के खिलाफ है. 

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक निखिल पटेल ने कहा- नॉर्मल सिटिजन होने के नाते ये देखना काफी डिस्टर्बिंग है कि कैसे लोग चीप मीडिया अटेंशन के लिए ऑनलाइन प्रोटेक्शन लॉ की खामियों का फायदा उठाते हैं.

निखिल ने दलजीत की तरफ इशारा करके आगे कहा कि लोगों की मर्जी के बिना उनके फोटोज-वीडियो शेयर करना गैरकानूनी है.

निखिल ने आगे बताया कि उनकी टीम ने दलजीत से बात की है और कहा कि वो जून में अपना सारा सामान उनके घर से ले लें, वरना उनके सामान को केन्या के लोगों को चैरिटी में दे दिया जाएगा. 

निखिल ने ये भी कहा कि वो दलजीत से कई बार सामान लेने को कह चुके हैं और वो अब अपने घर में उनकी कोई चीज नहीं रखेंगे.

निखिल ने आगे कहा कि उनकी टीम ने दलजीत को ये क्लियर कर दिया है कि वो अब किसी भी तरह की हैरेसमेंट को बर्दाश्त नहीं करेंगे. 

निखिल का कहना है कि अगर दलजीत ने ये सब जारी रखा, तो वो उनके खिलाफ सख्त लीगल एक्शन लेंगे. 

बता दें कि दलजीत ने निखिल से मार्च 2023 में शादी की थी, लेकिन 10 महीने बाद ही वो पति का घर छोड़कर केन्या से मुंबई आ गईं. निखिल की बातों से साफ जाहिर है कि वो अब दलजीत का साथ नहीं चाहते.