10 DEC 2024
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की पर्सनल लाइफ हमेशा से काफी मुश्किल रही है. एक्ट्रेस दो बार शादी टूटने का दर्द झेल चुकी हैं.
पहले पति शालीन भनोट से तलाक के बाद दलजीत ने जिंदगी में प्यार को दूसरा मौका दिया था. उन्होंने केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी.
पति-बेटे संग एक्ट्रेस अपना करियर-परिवार छोड़कर केन्या शिफ्ट हो गई थीं. लेकिन शादी के सिर्फ 10 महीने के अंदर निखिल ने दलजीत से रिश्ता तोड़ दिया और उन्हें घर से भी निकाल दिया.
दलजीत दूसरी शादी के कुछ ही महीनों बाद वापस मायके यानी इंडिया लौट आईं. बेटी को दूसरी बार बेघर होता देख एक्ट्रेस के पेरेंट्स का दिल टूट गया था.
हाल ही में सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में दलजीत ने बताया था कि जब उन्होंने निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी, तब उनके पेरेंट्स सबसे ज्यादा खुश थे.
लेकिन जब चीजें खराब हुईं तो उनके पेरेंट्स पूरी तरह से टूट गए थे. मां-बाप को दर्द में देखकर दलजीत ने निखिल के धोखे के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला किया था.
दलजीत ने ये भी बताया शादी से 5 दिन पहले से ही निखिल की फैमिली उनके घर पर रह रही थी. इससे दलजीत और उनका पूरा परिवार भी काफी खुश था.
दलजीत ने ये भी खुलासा किया कि शादी के वक्त उनके ससुर ने उनके पिता से हाथ जोड़कर वादा किया था कि वो दलजीत और उनके बेटे का पूरा ख्याल रखेंगे. लेकिन अब सभी गायब हो गए.
दलजीत ने ये भी बताया कि दूसरी शादी में उनकी विदाई के समय हर किसी की आंखें नम थीं. यहां तक कि शादी में शामिल हुए कैमरामैन भी रो पड़े थे.
दूसरी शादी टूटने पर दलजीत एक बार फिर तन्हा हो गई हैं. वो अकेले ही बेटे की परवरिश कर रही हैं और काम पर भी ध्यान दे रही हैं.