खतरे में दलजीत की दूसरी शादी, टूटे रिश्ते के बीच पति की क्रिप्टिक पोस्ट वायरल, कहा- गलती...

3 June 2024

Credit: Social Media

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की दूसरी शादी भी टूटने की कगार पर है. दलजीत ने मार्च 2023 में बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी बार घर बसाया था. 

निखिल ने दलजीत को दिया जवाब?

शादी के बाद दलजीत पति के साथ केन्या शिफ्ट हो गई थीं. लेकिन 10 महीने के अंदर ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और फिर दलजीत बेटे जेडन को लेकर मुंबई लौट आईं.

दलजीत ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पति निखिल पर उन्हें चीट करने का आरोप लगाया. दलजीत ने कहा कि उनके पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. 

हालांकि, दलजीत के आरोपों को निखिल ने गलत और बेबुनियाद बताया. निखिल ने कहा कि दलजीत केन्या में एडजस्ट नहीं हो पाईं. 

निखिल ने ये भी कहा कि दलजीत ने जब बेटे के साथ घर छोड़ा था, तभी उनका रिश्ता खत्म हो गया था.

पति के रिएक्शन के बाद दलजीत ने शादी के जोड़े में वीडियो शेयर किया, जिससे लोगों को लगा कि शायद दोनों फिर से एक हो गए हैं. हालांकि, दलजीत ने बाद में वो वीडियो डिलीट कर दिया था. 

ऐसे में अब निखिल ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट को री-पोस्ट किया, जिसमें लिखा था- बैठे रहकर कुछ कदम उठाने से डरने से बेहतर, खड़े होकर गलती करना है.

इस पोस्ट के साथ निखिल ने कैप्शन में लिखा- गलती करिए...कोई बात नहीं, लेकिन इससे सबक सीखिए और आगे बढ़िए. 

निखिल की पोस्ट से इतना तो जाहिर है कि वो लाइफ में अब मूव ऑन करना चाहते हैं. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि दलजीत और निखिल के रिश्ते की दरार क्या मोड़ लेती है. 

दलजीत की बात करें तो उनकी पहली शादी एक्टर शालीन भनोट से हुई थी, लेकिन कुछ सालों बाद दोनों अलग हो गए थे. दोनों का एक बेटा है, जो दलजीत के साथ रहता है.