'शर्म करो 10 महीने में तुम्हारी बीवी लौटी आई', पति पर फूटा दलजीत का गुस्सा, बताई रिश्ता टूटने की वजह

23 May 2023

Credit: Credit Name

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की प्राइवेट लाइफ अब घर-घर चर्चा का मुद्दा बन गई है. पिछले साल मार्च महीने में उन्होंने केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी.

दलजीत का पति पर फूटा गुस्सा 

दूसरी शादी के 10 महीने बाद ही एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी में दिक्कतें आनी शुरू हो गईं और वो बेटे के साथ इंडिया वापस आ गईं.

अपनी शादी को लेकर दलजीत कई महीनों तक चुप रहीं, लेकिन अब उनके सब्र का बाढ़ टूट चुका है. दलजीत ने आखिरकार रिश्ता टूटने की वजह बता दी है. 

दलजीत के हसबैंड निखिल ने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट करते हुए फोटो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने किसी SN नाम की लड़की को मेंशन करते हुए लिखा, तुम मुझे अच्छा महसूस कराती हो.

दलजीत ने निखिल की स्टोरी को रिपोस्ट करते हुए लिखा- तुम्हें शर्म आनी चाहिये कि तुम्हारी वाइफ शादी के दस महीने बाद ही बेटे के साथ वापस चली गई.

'तुम उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल से अब हमेशा के लिये बाहर हो गये हो. पूरी फैमिली ही टॉर्चर हुई है. कम से कम बच्चों के लिये थोड़ा सम्मान बनाये रखते.'

'मैं बहुत चुप रही, क्योंकि मेरे पास बहुत सारी दूसरी चीजें भी थीं करने के लिये.' दलजीत की पोस्ट से इतना साफ है कि उनके हसबैंड का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है, उन्होंने पोस्ट में एक लड़की की बात की है. 

यही वजह रही कि दलजीत शादी के 10 महीने बाद ही सबकुछ छोड़ कर बेटे के साथ इंडिया आ गईं. 

बता दें कि निखिल पटेल से पहली दलजीत की शादी एक्टर शालीन भनोट से हुई थी. उन्हें एक बेटा भी है. दलजीत ने नई उम्मीदों के साथ दूसरी शादी की थी, लेकिन अफसोस उनका ये रिश्ता भी नहीं टिका.