25 May 2024
Credit: Dalljiet, Nikhil
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, पिछले कई महीनों से एक्ट्रेस इंडिया में हैं. बेटा जेडन भी उनके साथ केन्या से वापस आ गया है.
जनवरी के महीने में दलजीत अपने पूरे सामान के साथ पति निखिल पटेल का घर छोड़कर इंडिया आ गई थीं. इंडिया आने के बाद जब उन्होंने काम मांगना शुरू किया तो पता लगा कि पति से तलाक ले रही हैं.
अब दलजीत ने कई महीनों बाद इस बात से पर्दा हटाते हुए निखिल की असलियत फैन्स को बताई. उनका कहना है कि शादी के 10 महीने बाद बीवी, बेटे को लेकर इंडिया लौट आई, लेकिन इस इंसान को जरा भी दुख नहीं.
निखिल पटेल की पोस्ट्स पर जब गौर किया गया तो बीते साल सितंबर के महीने में उन्होंने एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमें लिखा था कि वो निगेटिव लोगों से दूर रहना चाहते हैं.
फैन्स का कहना है कि सितंबर से ही दलजीत और निखिल के बीच अनबन शुरू हो गई थी. पर एक्ट्रेस कहीं न कहीं निभा रही थीं. खबरें हैं कि निखिल का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर किसी के साथ चल रहा है.
किसी SN नाम की लड़की को निखिल, दलजीत के साथ होते हुए डेट करने लगे और अभी वो उसे के साथ भी हैं. हालांकि, ये अबतक पता नहीं लग पाया है कि ये SN है कौन.
24 मई को निखिल ने पोस्ट शेयर की, जिसमें SN का जिक्र है. उन्होंने ये भी लिखा है कि SN, तुम मुझे एक बेहतर इंसान बनाती हो. निखिल ने खुद की एक फोटो शेयर की है जो जिम की है.