1 NOV
Credit: Instagram
एक्ट्रेस दलजीत कौर दूसरी शादी टूटने के बाद अब पति के खिलाफ खुलकर इंटरव्यूज दे रही हैं. निखिल पर निशाना साध रही हैं.
Instant Bollywood संग बातचीत में दलजीत ने पति निखिल पटेल की नई गर्लफ्रेंड का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों की उम्र में कितना अंतर है.
दलजीत ने कहा- वो (निखिल की गर्लफ्रेंड) उनसे शायद 15 साल छोटी हैं. तो निखिल के लिए बड़ा सही था कि 15 साल छोटी लड़की मिल गई. जब मैं आई तो कहते मुझे सेलेब्रिटी मिल गई.
निखिल ने मुझे मई में बता दिया था कि मैं रिलेशनशिप में हूं उसके साथ. मैं इंडिया जनवरी में आई थी.
फरवरी तक हम दोनों बात कर ही रहे थे. बाकी के 3 महीनों में निखिल को कोई मिल भी गया, प्यार भी हो गया और रिलेशन भी शुरू हो गया और मुझे बता दिया.
मैं ये सब जानकर शॉक्ड थी. निखिल की तरफ से मुझे गालियों वाले मैसेज भी आए थे. फिर वो मुझे पूछते हैं- तुम ठीक हो?
बात करें निखिल की नई गर्लफ्रेंड की तो, उनका नाम सफीना नजर बताया जाता है. अटकलें हैं वो क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट और साइकोथेरेपिस्ट हैं.
वो भी निखिल की तरह केन्या में रहती हैं. स्पेक्ट्रम साइकोलॉजी लिमिटेड नाम के काउंसलिंग सेंटर की CEO और फाउंडर हैं.
मालूम हो, दलजीत की दूसरी शादी 10 महीने ही चली. निखिल ने ये शादी मानने से ही इनकार कर दिया है. एक्ट्रेस न्याय चाहती हैं.