3 JAN
Credit: Instagram
एक्ट्रेस दलजीत कौर की दो शादियां टूटी हैं. पहली शादी से उनका एक बेटा जेडन है. जिसे वो अकेले पाल रही हैं.
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने पहले पति शालीन भनोट संग हुए तलाक पर बात की. वो कहती हैं- नच बलिए शो जीतने के कुछ ही महीनों बाद हमने शादी की थी.
''काश मैंने शादी से पहले उन्हें और अच्छे से जाना होता. अगर मैंने ऐसा तब किया होता तो जो चीजें हुईं वो कभी नहीं होतीं.''
दलजीत ने बताया कैसे पहली शादी टूटने के बाद उनका इमोशनल ब्रेकडाउन हुआ था. वो कहती हैं- मैं 2-3 साल कुछ भी मानने को तैयार नहीं थी.
तलाक शब्द मेरे साथ फिट नहीं बैठता था. शादी टूटने के बाद में सालों तक मैं डिनायल फेज में रही. बस रोती रहती थी.
तब बेटा जेडन छोटा था. ये सफर आसान नहीं रहा था. रिश्ता टूटने के बाद भी मैं किसी रोमांटिक एंगल में नहीं पड़ी, क्योंकि मेरे दिमाग में तब भी मैं शादीशुदा थी.
एक्ट्रेस ने बताया तलाक के 9 सालों तक उन्होंने जेडन और शालीन को मिलने से नहीं रोका. लेकिन बेटे के लिए फैसले लेने का हक उन्हें नहीं था.
दलजीत के मुताबिक, उनका बेटा पापा चाहता था इसलिए भी वो दूसरी शादी करने को मोटिवेट हुईं. वो पिता की कमी मिस करता था.
एक्ट्रेस ने कहा- बेटे को पिता के लिए तड़पते हुए मैंने देखा है. खासतौर पर फादर्स डे के मौके पर. मेरा दिल टूट जाता था. ऐसा लगता था मैंने उसे फेल किया है.
दूसरी शादी टूटने के बाद दलजीत मुंबई में बेटे को अकेले पाल रही हैं. वहीं शालीन अपनी लाइफ में बिजी हैं. ईशा सिंह संग उनके अफेयर की अटकलें हैं.