2 बार झेला तलाक का दर्द, तीसरी शादी पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोली- मैं अब...

30 Nov 2024

Credit: Dalljiet Kaur

पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर ने यूके बेस्ड NRI निखिल पटेल से दूसरी शादी करके काफी बड़ा रिस्क लिया था. इंडिया छोड़कर बेटे जेडन के साथ केन्या शिफ्ट हो गई थीं.

दलजीत करेंगी तीसरी शादी

कुछ महीनों पहले दलजीत ने बताया कि वो दूसरे पति से भी तलाक ले रही हैं. दोनों के बीच काफी चीजों को लेकर लड़ाई थी, जिसके बाद उन्होंने वापस इंडिया आना तय किया. 

अब हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में दलजीत ने तलाक पर बात की. साथ ही तीसरी शादी करने की प्लानिंग के बारे में भी बताया. 

दलजीत ने कहा- हाय रब्बा. न बाबा. मेरा हो गया. मेरा पूरा चूड़ा पहनने का सपना था वो एक बार नहीं बल्कि दो बार पूरा हो चुका है.

"मैंने अपने लिए ये रियलाइज किया है कि मुझे शौक भी बहुत था शादी करने का. मैं 10 महीने रही. मैंने 4 महीने चूड़ा पहना. मैंने बहुत एन्जॉय किया."

"मैं हर सुबह उठकर देखती थी. शादी का मुझे बहुत शौक था. शादी में लास्ट मोमेंट तक मैं उन लोगों की साइड की ही तैयारियां करती रह गई."

"मैंने अपनी हल्दी पर जो कपड़े मंगाए थे वो मैं ही नहीं पहन पाई. वो मैंने अपनी बेटी को पहना दिया. क्योंकि आखिरी मोमेंट पर उसके पास कपड़े नहीं थे."

"मैंने एक क्रॉप टॉप लिया और एक साड़ी ली. उसी का मैंने अपनी हल्दी का आउटफिट बना लिया. मुझे इतनी एक्साइटमेंट थी न. 4 महीने मैंने चूड़ा पहनकर रखा."

"फिर मैंने अपनी ननद से वो चूड़ा निकलवाया. पूरी सेरेमनी हुई. जो मुझे लगा कि क्यों किया. जितनी ज्यादा मैं शादी में खुश थी, उतनी ही दुखी हो गई मैं."

"पर ये नजर की बात नहीं होती है. जितनी नजर लगाने वाले लोग हैं, उतनी दुआएं देने वाला आपका परिवार भी होता है. दुख और सुख बोलना चाहिए."