शादी तोड़ने के बाद भी परेशान कर रहा पति, मजबूर हुईं दलजीत, मदद की लगाई गुहार

15 Aug 2024

Credit: Instagram

दलजीत कौर ने पति निखिल पटेल को फिर से फटकार लगाई है. अपने यूट्यूब चैनल से निखिल को उनका बैंक अकाउंट हटाने को कहा है.

दलजीत को आया गुस्सा

एक्ट्रेस ने दो दिन पहले अपने चैनल पर निखिल का अकाउंट अटैच दिखने पर हैरानी जताई थी. अपनी कमाई हड़पने का आरोप लगाया था.

लेकिन अभी तक निखिल ने एक्ट्रेस के चैनल से अपना बैंक अकाउंट नहीं हटाया है. इसलिए दलजीत का पति के खिलाफ फिर गुस्सा फूटा है.

एक्ट्रेस ने इंस्टा पोस्ट पर लिखा- अपने पेड पीआर का फिर इस्तेमाल करो और बताओ कब मुझे मेरा चैनल वापस मिलेगा. पूछो क्यों तुम्हारा बैंक अकाउंट मेरे चैनल से जुड़ा है.

निखिल पटेल, तुम्हें क्यों उस लड़की का अकाउंट हाइजैक करने की जरूरत पड़ी जिससे तुमने कभी शादी ना करने का दावा किया है?

जिसके बेटे से तुम्हें कोई लेना देना नहीं है? जिसके परिवार से तुम्हारा कोई समर्पण नहीं है? तुमने बस फेम पाने का कमिटमेंट लिया था?

मुझे मेरा अकाउंट वापस चाहिए, अपना बैंक अकाउंट मेरे चैनल से हटाओ, तुमने मेरे चैनल को चुराया अपना बैंक अकाउंट डालकर.

पोस्ट में दलजीत ने केन्या की फाइनेंसियल सर्विस कंपनी से मदद की गुहार लगाई है. देखना होगा एक्ट्रेस के आरोपों पर निखिल का क्या जवाब होगा.