29 OCT
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की दूसरी शादी महज 10 महीने चली. निखिल ने एक्ट्रेस संग शादी मानने से ही इनकार कर दिया है.
दलजीत पति से दूर इंडिया में रह रही हैं. वहीं निखिल केन्या में हैं. एक्ट्रेस ने पति पर चीटिंग का आरोप लगाया है.
दूसरी शादी में पति ने जिस तरह दलजीत के अरमानों को तोड़ा, उनके साथ मिसबिहेव किया, इससे एक्ट्रेस को गहरा धक्का लगा है.
Galatta India को दिए इंटरव्यू में दलजीत ने बताया कि वो निखिल से माफी चाहती हैं. एलिमनी के पैसे तो वो खुद से कमा लेंगी.
एक्ट्रेस ने कहा- मेरे साथ जो कुछ भी निखिल ने किया उसकी भरपाई की शुरुआत सबसे पहले एक माफी से होनी चाहिए.
वो मुझे कितने पैसे दे देंगे, मैं खुद से कमा लूंगी. अगर आपको पैसे देने हैं तो दो क्योंकि ये आपको हर्ट करेगा.
लेकिन वो माफी बाकी है. निखिल को उस फ्लाइट पर अकेले जाना चाहिए, मेरे पिता के साथ बैठे जिन्होंने केन्या जाते वक्त मेरा बैग पैक किया था.
वो मेरी मां के साथ बैठे. मुझे एक माफी तो मिलनी ही चाहिए. इतना तो मैं डिजर्व करती हूं. दलजीत ने निखिल के चीट करने पर भी बात की.
एक्ट्रेस पति से अलग होकर काम पर फोकस कर रही हैं. वो ट्रैवल व्लॉग में बिजी हैं. दलजीत और निखिल का विवाद कोर्ट में चल रहा है.