29 JAN 2025
Credit: instagram
आमिर खान की 'दंगल' फेम एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने टीवी इंडस्ट्री को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.
फातिमा सना ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि टीवी इंडस्ट्री में साइड एक्टर्स के साथ बदसलूकी की जाती है. उनके साथ बुरा बर्ताव किया जाता है.
बॉलीवुड बबल संग बातचीत में फातिमा सना से पूछा गया- जब आप टीवी में काम कर रही थीं वहां आपको क्या खटक रहा था?
इसपर फातिमा सना ने कहा- अगर आप लीड स्टार नहीं हो, तो टीवी शोज में जो साइड कैरेक्टर्स होते हैं, जिनका रोल छोटा होता है उन्हें इज्जत नहीं मिलती है. सही ट्रीटमेंट नहीं मिलता है.
टीवी में शूट शरू होने के बाद पहली पेमेंट 3 या 4 महीने के बाद मिलती है. हर दिन जाकर सेट पर हाजिरी देनी पड़ती है कि मैं आई थी. वहां, सिग्नेचर करने पड़ते हैं.
अगर सेट पर गए हो मगर अटेंडस रजिस्टर में साइन करना भूल गए हो तो प्रोडक्शन वाले उसे मानेंगे नहीं. ये बहुत ही गलत बात है.
मेरे टाइम में दिन का 1 हजार या 1500 मिलता था, जो उस वक्त के लिए बहुत था. लेकिन वो लोग अटेंडस न होने पर वो काट लेते थे.
फातिमा सना शेख की बात करें तो साल 2002 में उन्होंने अपनी टीवी जर्नी शुरू की थी. वो 'किट्टी पार्टी' में दिखी थीं. इसके बाद उन्होंने 'लेडीज स्पेशल', 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' जैसे शोज भी किए हैं.
फातिमा ने कई फिल्में भी कीं. लेकिन एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें पहचान आमिर खान की 'दंगल' से मिली. फातिमा सना अब जल्द ही फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' में दिखने वाली हैं. ये मूवी 2007 की हिट फिल्म 'लाइफ इन ए...मेट्रो' का सीक्वल है.