'हां मैं नास्त‍िक हूं, धर्म के नाम पर देश जुड़ते हैं, टूटते भी', बोलीं दंगल फेम एक्ट्रेस

28 JAN 2025

Credit: Instagram

आमिर खान स्टारर फिल्म 'दंगल' से फेमस हुईं एक्ट्रेस फातिम सना शेख इन दिनों खास वजह से चर्चा में हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

धर्म पर क्या बोली एक्ट्रेस?

Credit: Credit name

फातिमा सना ने खुलासा किया है कि वो नास्तिक हैं. वो ईश्वर को नहीं मानती हैं. बॉलीवुड बबल संग बातचीत में एक्ट्रेस बोलीं- हां मैं नास्तिक हूं. बचपन से ही मैं नहीं मानती. मैं यकीन नहीं रखती.

मुझे लगता है कि फेथ ज्यादा जरूरी है, क्योंकि फेथ से आपको भरोसा मिलता है, शांति मिलती है. ये एक तरह से मेडिटेशन का जोन है. 

हर किसी का फेथ अलग हो सकता है. उदाहरण के तौर पर अगर किसी को कोई म्यूजिशियन पसंद है तो उसे लगेगा जो ये कर रहा है, वही सही है. मैं भी यही करना चाहता हूं. 

मुझे ऐसा भी लगता है कि धर्म के नाम पर गलत भी होता है और धर्म के नाम पर अच्छा भी होता है. धर्म के नाम पर देश जुड़ते हैं और टूटते भी हैं.

एक्ट्रेस आगे बोलीं- पूरी दुनिया के लिए धर्म बहुत पावरफुल टूल है, इसलिए मैं मानती नहीं हूं. मेरा सवाल है कि अगर है तो कहां है? मेरे लिए अंधे विश्वास से ज्यादा ह्यूमैनिटी और काइंडनेस मायने रखती है. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो फातिमा जल्द ही फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' में दिखने वाली हैं. ये मूवी 2007 की हिट फिल्म 'लाइफ इन ए...मेट्रो' का सीक्वल है. रोमांटिक ड्रामा फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान लीड रोल में दिखेंगे.