27 JAN 2025
Credit: Instagram
'दंगल गर्ल' फातिमा सना शेख ने बताया कि कैसे इंडस्ट्री में न्यू कमर्स से पैसे ऐंठे जाते हैं और उनकी नादानी का फायदा उठाया जाता है.
फातिमा खुद भी इसका शिकार हो चुकी हैं, हालांकि उन्हें कोई बड़ा अमाउंट लॉस नहीं झेलना पड़ा था लेकिन उनके मुताबिक ये परेशान कर देने वाला है.
फातिमा ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा- वो फायदा उठाते हैं ऐसे लोगों का जो नए-नए आते हैं, मासूम होते हैं, उन्हें कुछ पता नहीं होता इंडस्ट्री के बारे में.
इसके बाद फातिमा ने अपना अनुभव शेयर करते हुए आगे कहा कि क्या है ना मुंबई के आराम नगर में 5-6 स्टूडियोज हैं, जहां अक्सर ऑडिशन्स होते हैं.
आप जब ऐसी जगह जाते हो ऑडिशन देने के लिए, तो पता चलता है कहीं और भी ऑडिशन हो रहा है. तो एक छोटी सी कम्यूनिटी बन जाती है.
इसमें कॉम्पिटिशन भी है लेकिन सपोर्ट भी है. हर कोई एक दूसरे को बताता है कि वहां ऑडिशन हो रहा है, यहां हो रहा है.
फातिमा आगे बोलीं- पर जब आप वहां पर जाते हो तो कुछ एजेंट टाइप के लोग आपको मिलते हैं, जो आपको डिटेल्स देंगे और कहेंगे लिखो 'इस शख्स का रेफरेंस है'.
अब हमें ज्यादा पता नहीं होता था, क्योंकि हम नए थे. पेमेंट के टाइम पर पता चलता था कि इस बंदे को 10 परसेंट देने हैं. ऐसे में जो नादान है वो इस जाल में फंस जाते हैं.
फातिमा ने बताया कि एजेंट्स बनकर अक्सर ये लोगों को लूटते हैं. तो जिसे नहीं पता वो फंस जाता है अपने सारे पैसे गंवा बैठता है. जबकि ऑडिशन्स के लिए एजेंट्स की जरूरत नहीं है.